Thursday, November 28, 2024
Samastipur

समस्तीपुर;10 रुपये की सिगरेट के लिए मारी दी थी गोली:किराना दुकानदार हत्याकांड में पकड़ा गया आरोप

समस्तीपुर के बिथान थाना क्षेत्र के सिहमा गांव में 10 रुपए की सिगरेट उधार नहीं देने पर बदमाशों ने किराना दुकानदार रणवीर यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में बिथान के अलावा हसनपुर पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर आरोपी श्रवण यादव को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश के पास से देसी कट्टा, एक गोली और कट्टे में फंसा खोखा बरामद किया है। बताया गया है कि देसी कट्टा में खोखा उसी गोली की है जिस गोली से किराना कारोबारी की हत्या की गई थी।

 

 

रोसरा के डीएसपी शिवम कुमार ने बताया कि इस हत्याकांड के बाद हसनपुर और बिथान थाने की पुलिस की संयुक्त टीम बनाई गई थी। दोनों थाने की पुलिस आरोपी श्रवण यादव की गिरफ्तारी के लिए इलाके में लगातार छापेमारी कर रही थी। इसी दौरान गुरुवार की रात सिहमा गांव से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। किया गया।

 

उधार सिगरेट नहीं दिया इसीलिए मार दी गोली

 

डीएसपी शिवम कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश ने स्वीकार किया है कि वह घटना के दिन दिन के 4:00 बजे रणवीर यादव की दुकान पर उधार सिगरेट लेने के लिए पहुंचा था लेकिन रणवीर ने यह कहते हुए सिगरेट देने से इंकार कर दिया कि पूर्व का भी तुम्हारे पास बकाया बचा हुआ है। पहले बकाया राशि दो फिर नया उधार देंगे। इसके बाद श्रवण वहां से गुस्सा कर चला गया। जब रात में रणवीर दुकान बंद कर घर लौट रहा था तो श्रवण ने अपने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया। डीएसपी शिवम कुमार ने बताया कि इस हत्याकांड में शामिल दो अन्य बदमाशों की भी पहचान कर ली गई है इन दोनों की गिरफ्तारी के लिए भी लगातार छापेमारी की जा रही है जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा

Kunal Gupta
error: Content is protected !!