समस्तीपुर;शादी का सामान खरीदने गया युवक,उत्पाद विभाग ने पकड़ पहली,आक्रोशित लोगों ने किया विरोध
समस्तीपुर जिला के हलाई ओपी क्षेत्र के बाजीतपुर करनैल गांव में उत्पाद विभाग की कार्यवाही से गुस्साए लोगों ने किया। समस्तीपुर-पटोरी मुख्य मार्ग को किया जाम । घटना के बारे में बताया जाता है कि संतोष राम के बेटा का कल रविवार गिढारी- मटकोर की रस्म होनी है। सोमवार को शादी होना है,शादी की तैयारी संबंधित सम्मान खरीदारी करने निकले संतोष राम नामक व्यक्ति को तारी दुकान के समीप से उत्पाद विभाग की टीम ने उठा लिया।
उसे अपने साथ जिला ले गई। इसी क्रम में अरुण कुमार को भी साथ ले गई। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पटोरी- समस्तीपुर मुख्य मार्ग बाजीतपुर करनैल के समीप बांस बला से सड़क जाम कर दिया। मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री मुर्दाबाद के नारे भी लगा रहे हैं ।
स्थानीय लोग कर रहे है गिरफ्तारी का विरोध
स्थानीय लोगों का आरोप है कि बेवजह पुलिस लोगों को परेशान कर रही है। ऐसे में लोगों ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर गलत लोगों को ही जेल भेजने की मांग की है। जाम लगने के कारण घंटों यातायात प्रभावित हो रहा। घटना के बारे में बताया जाता है कि घटना की जानकारी मिलते ही महादलित टोले के लोग सड़क पर उतर आए और सड़क को पूरी तरह जाम करते हुए यातायात को ठप कर दिया।
सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है,सड़क जाम के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा । समाचार प्रेषण तक जाम जारी था।जिला उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में हमें अभी कुछ जानकारी नहीं है,गई होगी टीम, नसेरी को उठा कर लाई होगी ।