Friday, January 10, 2025
Samastipur

samastipur:तीनसुकिया एक्सप्रेस के गेट पर बैठा था युवक,लगी नींद और नीचे गिरा

samastipur के बढौना गांव के पास रविवार को ट्रेन से गिरकर युवक घायल हो गया। जहां मौजूद ग्रामीणों ने उसे मोहिउद्ददीननगर के अस्पताल में भर्ती कराया है। युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। युवक के पास उत्तर प्रदेश के आजमगढ से न्यूतीनसुकिया स्टेशन तक का टिकट मिला है। जख्मी युवक की पहचान असम के थनश्रीरक्षा अधिकारी धरंग गांव के इंसान अली के पुत्र शैफुल इस्लाम 20 वर्ष के रूप में की गई है।

बताया गया है कि वह अपने दो अन्य परिवार के लोगों के साथ उत्तर प्रदेश के आजमगढ से न्यूतीनसुकिया जा रहा था। स्लीपर क्लास में भीड़ के कारण बोगी में काफी गर्मी थी। जिस कारण उक्त युवक बोगी के गेट पर बैठा हुआ था। बताया गया है कि गेट बैठने के दौरान लग रही ठंडी हवा के कारण उसे नींद आ गई। जिस कारण वह हाजीपुर – बरौनी के बीच विद्यापतिनगर के बढौना गांव के पास ट्रेन से गिर गया।

 

सुबह रेलवे लाइन की ओर गए लोगो ने जख्मी को देखा
बढौना के विकास ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे रेलवे लाइन की ओर उसकी मां गई थी। उसने देखा की रेलवे ट्रैक के पास एक युवक खून से लथपथ कराह रहा है। जिसके बाद वह घर आकर उसे जगाया। जिसके बाद ग्रामीणों के साथ वह मौके पर पहुंचा। हल्ला होने पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। लोगों ने युवक को वाहन की व्यवस्था कर पास मोहिउद्ददीननगर पीएचसी पहुंचा। जहां आधार कार्ड के आधार पर युवक की पहचान कर परिवार के लोगो को सूचना दी गई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!