Tuesday, November 19, 2024
Samastipur

समस्तीपुर:सुशील मोदी दिवंगत BJP नेता भाग्य नारायण राय के परिजनों से की मुलाकात,दिया सांत्वना

समस्तीपुर;बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी समस्तीपुर पहुंचे जहां उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ दिवंगत नेता भाग्य नारायण राय के परिजनों से हरपुर ऐलौथ पहुँच कर मुलाकात किया और उन्हें ढांढस बंधाया।

इस दौरान पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महागठबंधन को एकजुट करने की कवायद पर प्रहार करते हुए कहा कि इन दिनों नीतीश कुमार कमजोर हो गए हैं। आज न कल जनता दल यूनाइटेड का आरजेडी में विलय तय है। आधे दर्जन से अधिक उनके सांसद बीजेपी के संपर्क में है। इन दिनों पार्टी में भगदड़ की स्थिति है।

राहुल गांधी के जन्म दिन के मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह के द्वारा राहुल गांधी को पीएम कैंडिडेट घोषित किए जाने वाले बयान पर सुशील मोदी ने कहा कि यह पार्टी का अधिकारिक निर्णय नहीं है। हम तो चाहते हैं कि कोई उम्मीदवार घोषित हो लेकिन यह ऐसा नहीं करेंगे। क्योंकि महागठबंधन में कई उम्मीदवार है। कोई भी क्षेत्रीय दल राहुल गांधी को पीएम कैंडिडेट स्वीकार नहीं करेगा।

वहीं हम पार्टी के पूर्व मंत्री संतोष कुमार सुमन का राज्यपाल से मिलकर समर्थन वापसी की बात पर कहा की इससे सरकार के सेहत पर कोई नुकसान नहीं होगा। लेकिन दिन प्रतिदिन नीतीश कुमार कमजोर होते जा रहे है। उनको देश की राजनीति में कौन पूछेगा। उनकी कोई अहमियत नही रह गई ह

Kunal Gupta
error: Content is protected !!