समस्तीपुर;सीएसपी संचालक और कई लूट कांड का एसपी ने किया खुलासा:हथियार के साथ तीन लुटेरा गिरफ्तार
समस्तीपुर जिले के चकमहेसी थाने के डगराहा चौर में सात दिन पूर्व एसबीआई के सीएसपी संचालक संजीत राय हत्या व लूटकांड का जिला एसआईटी ने सोमवार को खुलासा कर लिया। पुलिस ने इस मामले में हथियार के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इसके पास से दो देसी पिस्टल, पांच गोली, दो केसी गांजा, के अलावा घटना में प्रयुक्त दो बाइक व मोबाइल बरामद किया है।
इसके साथ ही लूट का 44 हजार रुपए भी बरामद की गई है। बदमाश की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के पियर थाने के सखौड़ा वार्ड 13 निवासी संजीवन ठाकुर का पुत्र मुकेश ठाकुर, इसी गांव के मकसूदन पासवान का पुत्र पंडप पासवान व चकमहेसी थाने के मालीनगर के संजय राम का पुत्र गणेश कुमार के रूप में की गई है।
एसपी विनय तिवारी ने बताया कि तीनों बदमाश मूलत: गांजा तस्कर हैं। नशा का सेवन करने के बाद अपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था। पैसा की कमी होने पर लूटपाट की घटना को भी अंजाम देता था। 29 मई को सभी डगराहा चौर में नशा का सेवन कर रहे थे। इसी दौरान कल्याणपुर जा रहे सीएसपी संचालक संजीत कुमार राय और उनके साथी पर इन लोंगों की नजर पड़ी।
इसके बाद इन लोगो ने संजीत राय को हथियार के बल पर लूटपाट करना चाहा। इसी दौरान संजीत द्वारा प्रतिरोध करने पर बदमाशो ने उनपर गोली चला दी। गोली संजीत के पेट में उपर से नीचे कीओर लगी। वहीं उनके सहयोग कविन्दर राय को पैर में गोली लगी। जिसके बाद बदमाश संजीत के पास का दो लाख रुपए लूट कर फरार हो गए।
वैज्ञानिक अनुसंधान में धराए तीनों बदमाश कई कांडों का खुलासाएसपरी विनय तिवारी ने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान के किया जा रहा था इसी दौरान कलौजर जाने वाले रास्ते में डगराहा पुल के पास चेकिंग के दौरान तीनों बदमाशों को वाहन रोकने का इशारा किया गया तो तीनों भागने लगे। भागने के दौरान तीनों को पकड़ लिया गया।
इन कांडों में स्वीकारी संलिप्तता
7 जनू 22 को चकमहेसी थानें के बख्तियारपुर में समूह कर्मी से इन लोगो ने ही लूटपाट को अंजाम दिया था। उक्त घटना के दौरान लोगों ने कर्मी को गोली मार कर जख्मी कर दिया था।6 जुलाई 22 को चकमहेसी थाने के सहुरी के पास सेंट्रल स्कूल के पास पैसा कलेक्शन कर लौट रहे फाईनांस कर्मी से 1.77 लाख रुपए लूट लिया गया था।
12 मार्च 23 को जिले वारिसनगर थाने के वारिसनगर बाजार में फिनों बैंक के सीएसपी संचालक राजन कुमार को गोलीमार लूट की घटना में भी यहीं बदमाश शामिल थे। इसकें अलावा पूसा के एयरटेल पेमेंट बैंक कर्मी से 28 अप्रैल को पांच लाख रुपए लूट लिया था। इस घटना का गाला बैग भी पुलिस ने गणेश कुमार के घर से बरामद किया है।
उद्भेदन में शामिल पुलिसकर्मी होंगे पुरस्कृत
एसपी ने बताया कि इस घटना के उद्भेदन में शामिल सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय के अलावा इंस्पेक्टर सुरेंद्र प्रसाद सिंह, विक्रम आचार्या, चंद्रप्रकाश टिड्डू, पूसा थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी समेत 17 पुलिस कर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा।