Sunday, January 19, 2025
Samastipur

समस्तीपुर; SP ने लूट मामले का किया खुलासा:एक दिन में 2 पेट्रोल पंप और बैंक से की थी लूटपाट,5 गिरफ्तार

समस्तीपुर जिले में दो पेट्रोल पंप सहित तीन जगहों पर हुई लूटपाट की घटना का जिला पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने खुलासा किया है। 2 जिले के 6 अपराधियों में से 2 अपराधी लाइनअप करने में थे वही चार अपराधी मिलकर 1 दिन में तीन स्थानों पर घटना को अंजाम दिया था।

अपराधियों ने 26 मई 2023 को 2:30 में सरायरंजन थाना क्षेत्र के एक ज्वेलर्स दुकान के पास लूटपाट की घटना की नीयत से पहुंचा। गतिविधि देखकर उन्हें लगा कि घटना का अंजाम देने के बाद वे लोग पकड़ सकते हैं।

एक दिन में तीन जगहों पर दिया था वारदात को अंजाम

उसके और साथी उसी थाना क्षेत्र के खालीशपुर के पास दक्षिण ग्रामीण बैंक पहुंचा। बैंक की गतिविधि देखकर उनके साथी लाइनअप किया और बताया कि यहां घटना को अंजाम देने में सफलता मिल सकती है।

उसने 2:00 बज के 35 मिनट में दक्षिण ग्रामीण बैंक में हथियार के बल पर घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद उनके अन्य साथी उसी थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के पास पहुंचा और वहां की गतिविधि देखकर और साथियों को लाइनअप किया।

4 संख्या में अपराधियों ने पेट्रोल पंप के पहुंचे और 2:50 में पेट्रोल पंप पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। घटना को अंजाम देने के बाद मोहीउदीननगर थाना क्षेत्र में पहुंचा और वहां पर आकर मोटरसाइकिल अपना चेंज कर लिया। पटोरी थाना क्षेत्र के बलहा गांव स्थित हमारा पेट्रोल पंप पर 3:45 में घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!