Monday, January 20, 2025
Samastipur

समस्तीपुर:सिंघिया में बारात से लौट रही स्कॉर्पियो ने पहले से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में मारी टक्कर 3 की मौत, 5 घायल

समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के सिंघिया बहेरी पथ पर सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक में शनिवार रात बारात लेकर लौट रही स्कार्पियो ने टक्कर मार दिया। इस घटना में मौके पर ही दो बारातियों की मौत हो गई, जबकि एक बाराती की मौत दरभंगा DMCH में हुई है। इस घटना में 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं, जिनमें तीन की हालत नाजुक बनी हुई है।

 

 

बताया जा रहा है कि बारात मर्रा बसंतपुर कुशेश्वरस्थान से वापस बहेड़ी के बलीगांव लौट रही थी। मृतक की पहचान बहेरी उजैना के स्कार्पियो चालक श्याम कुमार यादव (25), बाराती मोहम्मद सोनू (16), दरभंगा निवासी नबी अहमद (14) के रूप में की गई है। मृतक श्याम और सोनू के शव को सिंघिया पुलिस ने जब्त तक सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया है। जबकि तीसरे मृतक का शव DMCH में पड़ा हुआ है।

 

परिजनों ने बताया कि मरवाड़ा चौक पर 3 दिन पहले दो ट्रक आपस में टकरा गए थे। इस दौरान एक ट्रक घटनास्थल पर लगी हुई थी। अगर प्रशासन उस ट्रक को सड़क से हटा दी होती, तो यह हादसा नहीं होता।

 

मौके पर ही दो युवकों की गई जान

 

बलीगांव के मुनीतेस्यर नैयाज ने बताया कि शनिवार रात डॉ. इसराइल के पुत्र मो. सद्दाम की शादी कुशेश्वरस्थान थाने के मर्रा बसंतपुर गांव में थी। शादी समारोह के बाद एक स्कॉर्पियो में 8 से 9 लोग सवार होकर वापस बलीगांव लौट रहे थे। इसी दौरान मड़वारा चौक के पास सड़क किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से स्कॉर्पियो ने टक्कर मारी, जिससे मौके पर ही स्कार्पियो चालक श्याम के अलावा बराती मो. सोनू की मौत हो गई। इस घटना में मो. फैयाज (19), मो. शाहनवाज (20), मो. शाहनवाज (18), मो. शाहनवाज (18) समेत एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी को देर रात ही दरभंगा ले जाया जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में एक अन्य बाराती की मौत हो गई। बताया गया है कि उक्त बाराती गांव के मेहमान हैं, जो दूसरे जगह से बाराती में शामिल होने के लिए आए हुए थे। घायलों में मोहम्मद फैयाज के अलावा तीनों शाहनवाज नामक युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है है कि एक शाहनवाज कोमा में हैं।

 

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

 

सिंघिया थानाध्यक्ष कृष्णकांत मंडल ने कहा कि घटना की सूचना के बाद पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया था। 2 मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा गया है। एक की मौत दरभंगा में होने की सूचना है। घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!