Wednesday, January 8, 2025
Samastipur

समस्तीपुर;भूतनाथ मंदिर परिसर में राहगीरों के लिए लगाया गया आरओ प्लांट

समस्तीपुर :- चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी में राहगीरों की परेशानी को देखते हुए समस्तीपुर शहर के गोला रोड स्थित भूतनाथ मंदिर परिसर में मंदिर कमिटी की ओर से पेयजल के लिए आरओ मशीन लगाया गया। इस मौके पर समाजसेवी कमल किशोर ने बताया की इन दिनों समस्तीपुर समेत पूरे बिहार में तापमान काफी बढ़ा हुआ है जिस कारण काफी गर्मी पड़ रही है।

 

भीषण गर्मी में नगर निगम द्वारा शहरी क्षेत्र में कहीं भी पेयजल की व्यवस्था नहीं कराया गया है जिससे राहगीरों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा था। उन्होंने बताया की राहगीरों की परेशानी को देखते हुए भूतनाथ मंदिर कमिटी ने मंदिर के बाहरी हिस्से में आरओ मशीन लगाने का निर्णय लिया और सोमवार को इसे लगाया गया।

 

 

 

 

 

 

वहीं इस अवसर पर पूर्व पार्षद राहुल कुमार ने कहा की भीषण गर्मी में नगर निगम के द्वारा शहरी इलाकों में पेयजल की व्यवस्था न करना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने आम लोगों से अपील की है की वो सड़क किनारे जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था कराकर अपने सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करें और पुण्य के भागीदार बने। मौके पर दीपक, सुशील, मुकेश, रूपा, रौशनी, वृजवाल, शुभम समेत अन्य उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!