समस्तीपुर;बिजली कटौती व लो वोल्टेज से परेशान लोगों ने जगह-जगह किया सड़क जाम
समस्तीपुर।भीषण गर्मी में बिजली की किल्लत से जिले के लोग परेशान हैं। लो वोल्टेज से लेकर बिजली कटौती से लोग काफी आक्रोशित हैं। विभाग इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती है बल्कि बिल वसूली को लेकर तरह-तरह की योजना बनाते रहती है। वहीं छापेमारी कर लोगों के बीच दहशत भी कायम किया जाता है और मनमाने ढंग से जुर्माना उपभोक्ताओं पर ठोक दिया जाता है कि लोग समस्या को लेकर आवाज नहीं उठाये। लेकिन स्थिति यह है कि बिजली विभाग व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती। इन सभी समस्याओं से आक्रोशित होकर अलग-अलग जगहों पर बिजली को लेकर लोगों का गुस्सा फुट पड़ा और सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।
पूसा की हरपुर पंचायत के वार्ड 8 में लो वोल्टेज के कारण करीब एक माह से नल जल योजना न चल पाने से नाराज लोगों ने समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग को हरपुर गांव में जामकर करीब दो घंटे तक जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीण इस समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रखंड मुख्यालय से जुड़े अधिकारियों, पीएचडी के संवेदक और बिजली विभाग के कर्मियों को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे। इस भीषण गर्मी और तपिश में ग्रामीण मांगों को लेकर सड़क पर डटे रहे। किसी भी विभाग के कोई भी अधिकारी- कर्मी और पुलिस मौके पर नहीं पहुंच पाई।
जाम के कारण चिलचिलाती धूप में लोगों को हुई परेशानी चिलचिलाती धूप में लगाए गए इस सड़क जाम के कारण आने जाने वाले हजारों राहगीरों को परेशानी हुई । ग्रामीणों ने एक बिजली मिस्त्री के सहयोग से अर्थिंग के पास गहरा गड्ढा खोदकर उसमें भरपूर मात्रा में पानी दिया जिसके बाद वोल्टेज की समस्या बहुत हद तक दूर हुई।