Monday, November 25, 2024
Issues Problem NewsSamastipur

Samastipur news:बांढ़ से बचाव की तैयारी का आदेश:गंगा में चल रहे कटाव रोधी कार्य का डीएम ने लिया जायजा

Samastipur news:समस्तीपुर के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड से गुजरने वाली गंगा नदी के रसलपुर घाट पर कटाव को रोकने के लिए चल रहे कटाव रोधी कार्य का डीएम योगेन्द्र सिंह ने जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने फलड कंट्रोल विभाग के अधिकारियों के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों को भी कटाव रोधी कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने बाढ़ से बचाव को लेकर तैयारी शुरू करने का आदेश दिया। डीएम अधिकारियों के साथ मटियोर, चापर होते हुए रसलपुर घाट पहुंचे थे। डीएम के पहुंचने पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भी पहुंचकर कटाव रोधी कार्य बेहतर से बेहतर कराने की बात कही।

मौके पर डीएम ने कार्य एजेंसी को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का आदेश दिया। साथ ही कहा कि गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं हुआ तो कार्य एजेंसी पर कार्रवाई की जाएगी।

अचानक डीएम के कार्य रोधी कार्य का जायजा लेने के लिए पहुंचने से विभागीय अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया। बताया गया है कि शिकायत मिल रही थी कि कटाव रोकने के लिए डाली जा रही बोरी में बालू के बदले मिट्टी का उपयोग किया जा रहा है। जिस कारण नदी की धारा में मिट्टी बह जा रही है।

वर्षों से रसलपुर में हो रहा है कटाव

यहां बता दें कि रसलपुर में वर्षों से गंगा नदी का कटाव हो रहा है। अब तक सैकड़ों घर नदी में समां चुके हैं। जिस कारण कई लोगों को विस्थापित होने का भी दंश झेलना पड़ रहा है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!