Saturday, December 28, 2024
Samastipur

Samastipur;बड़ी दुर्गा मंदिर में आरती गायन के साथ हुई मां भगवती की पूजा-अर्चना

Samastipur;हसनपुर।कहते हैं, जहां श्रद्धा व विश्वास की भावना जागृत हो जाती है, वहां किसी भी परिस्थिति में माता के भक्त पहुंच जाते हैं। कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिलता है प्रखंड के हसनपुर बाजार स्थित रेलवे स्टेशन रोड में बने बड़ी दुर्गा मंदिर में। इस मंदिर परिसर में माता के भक्तों का आना जाना सालों भर लगा रहता है। शुक्रवार को भी हसनपुर बाजार से पहुंचे महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर पहुंच कर मंत्र उच्चारण व आरती गायन के साथ मां भगवती की पूजा-अर्चना की।

पूजा के दौरान श्रद्धालुओं ने मनोकामनाएं पूरी करने के लिए माता की आराधना की। बताया जाता है कि करीब 57 साल पहले ही यहां माता के प्रतिमा को रूप देकर पूजा अर्चना शुरू की गई थी। बाद में चलकर स्थानीय लोगों व बड़े व्यवसायियों के सहयोग से भव्य मंदिर का भी निर्माण किया गया।

साथ ही इस मंदिर में माँ दुर्गा, लक्ष्मी व सरस्वती के संगमरमर की प्रतिमा स्थापित की गई। उस दिन से यहां माता के भक्त अपनी मुरादें लेकर दरबार में आते हैं और झोली भड़कर जाते हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!