Friday, January 10, 2025
Samastipur

Samastipur:एक तरफा प्यार में युवक ने कोचिंग से लौट रही छात्रा कोमल को मारी गोली,मौत पर दलसिंसराय- रोसड़ा पथ जाम

Samastipur में कोचिंग से लौट रही छात्रा कोमल कुमारी (18) को एक युवक ने सिर में तीन गोली मार हत्या कर दी। घटना विभूतिपुर थाने के शिवनाथपुर गांव की है। छात्रा की पहचान शिवनाथपुर गांव के अर्जुन सिंह की पुत्री कोमल कुमारी के रूप में की गई है। कोमल शुक्रवार दोपहर बस से कोचिंग से घर लौट रही थी। बस से उतरते ही दोपहर ढाई बजे पहले से चाय दुकान पर घात लगाए बैठा एक युवक कोमल के करीब गया और उसके सिर में तीन गोलियां मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद युवक वहां से फरार हो गया। उधर, घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। लोगों ने दलसिंसराय- रोसड़ा पथ को जाम कर दिया। घटना की सूचना पर विभूतिपुर मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। वहीं इस घटना के पीछे ग्रामीण एकतरफा प्यार की बात कह रहे हैं।

 

चाय की दुकान पर बैठा था आरोपी

 

कोमल दलसिंहसराय के एक कोचिंग में पारा मेडिकल की तैयारी कर रही थी। वह रोज गांव के ही सुरेंद्र सिंह की बेटी अनु प्रिया (18) के साथ दलसिंहसराय जाती थी। दोनों शिवनाथपुर पुल के पास एक ग्रामीण के घर पर साइकिल लगाकर वहां से बस से दलसिंहसराय जाती थी। कोचिंग से लौटने के दौरान, दोनों साइकिल से वापस अपने-अपने घर चली जाती थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों रोजाना की तरह दोपहर में बस से उतरने के बाद साइकिल लेकर घर की ओर जैसे ही बढ़ी कि पहले से चाय दुकान पर घात लगाए बैठा एक युवक कोमल के करीब गया और ताबड़तोड़ उसके सिर में तीन गोली मार दी। इस दौरान यह सब देख अनुप्रिया बेहोश होकर वहीं गिर पड़ी। घटना को अंजाम देने के बाद युवक पैदल ही फरार हो गया।

 

क्या कहते हैं ग्रामीण

 

ग्रामीणों ने बताया कि उक्त युवक शिवनाथपुर पुल के पास स्थित चाय दुकान पर आज दिन के 11 बजे से ही बैठा हुआ था। वह कई बार चाय पी चुका था। वह अकेले था। लोगो ने बताया कि युवक गांव का ही रहने वाला है, जिसके कारण लोगों ने विशेष ध्यान नहीं दिया। जब दोपहर ढ़ाई बजे छात्रा बस से उतरी और साइकिल लेने के बाद घर की ओर बढ़ी ही थी, कि पुल के पास युवक कोमल के करीब गया और उसपर गोली चला दी। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक युवक वहां से फरार हो गया।

 

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

 

विभूतिपुर थानाध्यक्ष संदीप पाल ने कहा कि घटना की सूचना पर वह मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गए हैं। गोली चलाने वाले युवक की पहचान हो गई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। घटना के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!