Saturday, January 11, 2025
Samastipur

समस्तीपुर;89वीं बिहार स्टेट एथलेटिक चैंपियनशिप में समस्तीपुर ने 11 मेडल पर कब्जा किया

समस्तीपुर।पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट कांप्लेक्स में आयोजित 89 वीं बिहार राज्य जूनियर एवं सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में समस्तीपुर के एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न स्पर्धा में 11 मेडल जीतकर अपने जिले का मान बढ़ाया है। शुक्रवार को शहर के पटेल मैदान में जिला एथलेटिक संघ के अध्यक्ष रजिउल इस्लाम उर्फ रिज्जु के नेतृत्व में सभी विजेता एथलीटों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में अध्यक्ष रजिउल इस्लाम, मो. एजाजुल हक नन्हे, उपाध्यक्ष नरेश महतो, संगठन सचिव एखलाकुर रहमान सहदाव, मोना, सिराज अहमद खान ने संयुक्त रूप से सभी 11 मेडलिस्ट एवं टीम मैनेजर व कोच को इक्कीस-इक्कीस सौ के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया।

जिला एथलेटिक संघ के सचिव मोहम्मद रुस्तम अली एवं कोषाध्यक्ष मोहम्मद अब्बास अंसारी ने बताया कि बिहार राज्य एथलेटिक्स प्रतियोगिता के विभिन्न स्पर्धा में समस्तीपुर के विजय कुमार ने 1500 एवं 800 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। वहीं दलसिंहसराय के रोहित राज ने ऊंची कूद और ट्रायथलॉन में बिहार रिकॉर्ड बनाते हुए 1787 पॉइंट हासिल कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. वही 3 हजार मीटर स्टीपलचेज में समस्तीपुर के आशुतोष कुमार एवं ऊंची कूद में समस्तीपुर की पुष्पांजलि ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!