Friday, January 10, 2025
Samastipur

समस्तीपुर:धराया फर्जी इंस्पेक्टर:थाने के आस पास करता था लूटपाट,सफारी सूट पहनकर लोगों को देता था चकमा

समस्तीपुर में फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर बनकर राहगीरों के साथ लूटपाट करने वाले एक एक बदमाश को पुलिस ने अरेस्ट किया है। बदमाश की पहचान कन्हैया उपाध्याय के रूप में हुई है। पुलिस ने इसे गोपालगंज के थावे थाना इलाके से अरेस्ट किया है। अपराधी के पास से लूट की 85 हजार रुपए भी बरामद की गई है।

 

 

 

कन्हैया ने समस्तीपुर जिले के मथुरापुर ओपी क्षेत्र में गत 19 मई को एक पिकअप चालक को पुलिस का धौंस दिखाकर और थाने ले जाने की धमकी देते हुए 89 हजार रुपए की लूट कर ली थी।

 

एसपी विनय तिवारी ने बताया कि गत 19 मई को मथुरापुर ओपी क्षेत्र में कन्हैया उपाध्याय नामक बदमाश ने एक बाइक से लिफ्ट लेते हुए मथुरापुर के पास एक पिकअप को ओवरटेक कर रुकवाया। फिर खुद को पुलिस बताते हुए पिकअप चालक और उपचालक को गाड़ी जब्त करने की धमकी दी। साथ ही पिकअप के चालक को पिकअप से उतारते हुए 2 किलोमीटर पैदल वापसी जाने को कहा। पुलिस वाले की तरह व्यवहार करने पर चालक भी उसे पुलिस समझकर वाहन से उतर कर पैदल चला गया। बाद में कन्हैया ने उप चालक के साथ मारपीट की और 89 हजार रुपये छीन लिए और पिकअप की चाबी लेकर हुए वहां से फरार हो गया। इस मामले की जानकारी के बाद घटना को लेकर फर्जी पुलिस पदाधिकारी पर प्राथमिकी दर्ज की गई।

 

सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा

 

एसपी विनय तिवारी ने बताया कि घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज और जांच में यह बात सामने आई कि गोपालगंज के थावे का कन्हैया उपाध्याय जो अक्सर विभिन्न थानों के पास ही पुलिस का धौंस दिखाकर लूटपाट को अंजाम देता है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया।इसके पास से लूट की 85 हजार रुपए भी बरामद हुई है।

 

सफारी सूट पहनकर करता था लूटपाट

 

कन्हैया उपाध्याय सफारी सूट पहनकर रहता था और थाने के आसपास ही लूट की घटना को अंजाम देता था। वो लूटपाट के दौरान मारपीट करता था और थाना ले जाने की धमकी देता था। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार कन्हैया उपाध्याय को जेल भेजा जा रहा है।एसपी विनय तिवारी ने बताया कि कन्हैया उपाध्याय पटना और वैशाली समेत कई जिलों में पुलिस बनकर लूटपाट की घटना को अंजाम दे चुका है। इससे पूर्व भी वह जेल की हवा खा चुका है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!