Samastipur;बिना चालक के आगे बढ़ा इंजन, रैक प्वाइंट से मालगाड़ी के चार चक्के पटरी से उतरे
Samastipur;पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मुजफ्फरपुर रेल खंड के करपुरीग्राम स्टेशन स्थित रैक प्वाइंट पर सोमवार को सीमेंट अनलोड के दौरान खड़ी माल ट्रेन का इंजन अचानक से आगे बढ़ गया। कुछ दूर पर जाकर चार चक्के बेपटरी हो गए। हालांकि इस घटना के कारण ट्रेन सेवा के परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा। समस्तीपुर मंडल मुख्यालय से बचाव और राहत कार्य की टीम मौके पर पहुंचकर बेपटरी हुए इंजन को ठीक करने में जुट गई है। हालांकि मौके पर कोई भी अधिकारी इस घटना को लेकर कुछ बोलने से परहेज कर रहे हैं।
मौके पर पहुंचे रेल कर्मचारी।
करपुरीग्राम स्टेशन के रैक प्वाइंट के लाइन नंबर पांच पर सीमेंट अनलोड किया जा रहा था। रैक से अलग डब्लू ए जी 9 – 41079 नंबर का इंजन लगा हुआ था। सीमेंट अनलोड कर रहे मजदूरों ने बताया कि करीब 10:30 बजे अचानक ही इंजन आगे की ओर बढ़ने लगा जबकि इंजन के चक्के पर लकड़ी का गुटका भी लगाया गया था। लेकिन इंजन आगे बढ़ गया और कुछ दूर जाने के बाद चार चक्के बेपटरी हो गए।
समस्तीपुर से पहुंची रेलवे की टीम
जानकारी मिलने के बाद समस्तीपुर मंडल मुख्यालय से दुर्घटना राहत टीम को भेजा गया। एक अधिकारी ने बताया कि इंजन जिस ओर लगा हुआ था वहां पर ऊंचाई है और आगे की ओर ढलान है, संभव है ढलान के कारण ही इंजन आगे की ओर बढ़ गया होगा। हालांकि मामले की जांच की जा रही है। वो आधिकारिक तौर पर बोलने के लिए अधिकृत नहीं हैं।
बताया गया है कि सीमेंट अनलोड करपुरीग्राम रेलवे स्टेशन के रैक प्वाइंट नंबर पांच पर हो रहा था। जिस समय यह घटना हुई उस समय मजदूर बोगी से सीमेंट उतारकर ट्रक में लोड कर रहे थे। अचानक ही इंजन के आगे बढ़ जाने से लोग आश्चर्य में पड़ गए। क्योंकि इंजन में चालक मौजूद नहीं था।
समस्तीपुर के डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि घटनास्थल वैसे तो सोनपुर रेल मंडल में पड़ता है लेकिन वह नियरेस्ट है इसलिए बचाव और राहत कार्य को मौके पर भेजा गया है। सूचना है कि एक इंजन का चक्का बेपटरी हुआ है। आवागमन पर कोई असर नहीं पड़ा है।