Monday, January 6, 2025
Samastipur

समस्तीपुर;रामजानकी स्कूल परिसर में इंटर के छात्र का मिला शव,परिजनों ने हत्या की जताई आशंका

समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के रामजानकी खालीशपुर हाई स्कूल परिसर में बुधवार सुबह इंटर के एक छात्र का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। युवक का शव स्कूल परिसर स्थित पेड़ से लटका मिला। युवक की पहचान खालिसपुर गांव के ही रंजीत कुमार राय के पुत्र अमित कुमार 20 वर्ष के रूप में की गई है।

बताया गया कि वह इंटर का छात्र है। घटना को लेकर आत्महत्या तो परिवार के लोगों द्वारा हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है। घटना की सूचना पर पहुंची सरायरंजन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी शुरू कर दी है।

 

घटना के संबंध में परिवार के लोगों का कहना था कि अमित रात ख्मेाना खाने के बाद सोने चला गया था। सुबह जब परिवार के लोगो की नींद खुली तो अमित अपने बिछावन पर नहीं था। परिवार के लोग उसकी खोजबीन कर ही रहे थे लेकिन कोई पता नहीं चल सका। सुबह करीब 9:00 बजे लोगों को जानकारी मिली कि खालिसपुर हाई स्कूल परिसर में पेड़ से लटकता हुआ एक युवक का शव मिला है। जब परिवार के लोग वहां पहुंचे तो उसकी पहचान अमित कुमार के रूप में की गई। जिसके बाद बड़ी संख्या में मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। अमित स्नातक का छात्र बताया गया है।

मृतक के पिता रंजीत कुमार राय का कहना है कि उनके पुत्र की हत्या करने के बाद शव को पेड़ से लटकाया गया है हालांकि आसपास जुटे लोग इसे आत्महत्या भी मान रहे हैं।

सदर डीएसपी ने क्या कहा

सदर डीएसपी संजय पांडे ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पुलिस को भेजा गया है पहली नजर में मामला आत्महत्या का लग रहा है लेकिन परिवार के लोगों ने अभी आवेदन नहीं दिया है परिवार के लोगों के आरोपों की भी जांच की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि युवक की हत्या की गई है अथवा उसने आत्महत्या की है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!