Sunday, November 17, 2024
Samastipur

समस्तीपुर;शिक्षा के मंदिर में डांसर के साथ डांस:हाथ में पिस्टल लेकर डांस करने का वायरल हुआ वीडियो,हुई करवाई

समस्तीपुर।स्कूल परिसर मैं डांसर के साथ पिस्टल लेकर डांस करता युवक समस्तीपुर में शिक्षा के मंदिर में नर्तकी के साथ हाथ में पिस्टल लेकर युवक के डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के कुंडल गांव स्थित एक स्कूल का बताया जा रहा है। मामला की गंभीरता के बाद एसपी विनय तिवारी ने इस मामले में सिंघिया थाना को जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया है। हालांकि एसपी ने बताया कि वीडियो करीब 1 से डेढ़ साल पुराना है।

स्कूल परिसर में डांस करती डांसर
वायरल वीडियो में क्या है

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं इस वीडियो में एक स्कूल के सामने अकेली एक डांसर ‘चढ़ती जवानी मांगे पानी ‘ गीत की धुन पर थिरक रही है वहीं एक युवक भी उनके साथ डांस करता हुआ दिख रहा है। कुछ मिनट बाद लाइट बदलने पर एक युवक हाथ में पिस्टल लेकर डांसर के साथ डांस करता हुआ नजर आया है। वायरल हो रहा वीडियो समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के कुंडल गांव स्थित प्राइमरी स्कूल परिसर की बताई गई है। माना जा रहा है कि यह वीडियो करीब 1 से डेढ़ साल पुराना है और ठंडा के मौसम में बनाया गया है क्योंकि जो युवक हाथ में पिस्टल लेकर डांसर के साथ डांस कर रहा है वह ब्लेजर पहना हुआ है। जिससे माना जा रहा है कि यह वीडियो ठंडा के मौसम में शूट किया गया है। करीब 2:30 मिनट का यह वीडियो मंगलवार को समस्तीपुर में तेजी से वायरल हुआ।

पिस्टल लेकर डांसर के साथ युवक
एसपी विनय तिवारी ने बताया कि वायरल हो रहा वीडियो उन्हें भी प्राप्त हुआ है। इस मामले में उन्होंने सिंघिया थानाध्यक्ष को मौके पर जाकर मामले की जांच करने और इस मामले में दोषी पर कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है। शिक्षा के मंदिर में डांस और हाथ में पिस्टल लहराना कानूनन अपराध है। पिस्टल लहरा रहे युवक की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!