Thursday, January 9, 2025
Samastipur

Samastipur Breaking ; ड्यूटी के दौरान जीआरपी जवान की मौत:हार्ट अटैक से मौत की आशंका

Samastipur Breaking ; समस्तीपुर जिले से एक बड़ी खबर आरही है।जिले के हसनपुर रेल थाने में तैनात एक जवान की मौत गुरुवार को ड्यूटी के दौरान हो गई। मृतक जवान की पहचान खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र के रहने वाले रूपेश कुमार यादव के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर पुलिसकर्मियों के बीच हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को जब्त कर जवान के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल लाया है। इस घटना के बाद पारिवारिक सदस्यों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।

 

जवान के शव को लेकर हसनपुर से आते सहकर्मी
हसनपुर थाने के पुलिस कर्मियों का कहना है कि रूपेश रात गढ़पुरा स्टेशन पर प्लेटफार्म ड्यूटी पर तैनात था। इसी दौरान अचानक उसके पीठ व सिने में दर्द उठा। वह पसीने से लथपथ हो चुका था। सहकर्मियों के द्वारा उसे उठाकर हसनपुर पोस्ट पर लाया गया। जहां से उसे निजी डॉक्टर के यहां ले जाया गया। बाद में उसे रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया गया है उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जीआरपी इंस्पेक्टर अछे लाल यादव ने बताया कि जवान की मौत प्लेटफार्म ड्यूटी के दौरान हुई है। माना जा रहा है कि जवान की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है। हालांकि उसके शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। ताकि मौत का सही कारण स्पष्ट हो सके।

थाने पर दिया जाएगा गार्ड ऑफ ऑनर

मृतक जवान का पोस्टमॉर्टम के बाद शव को जीआरपी थाने पर रखा जाएगा। इंस्पेक्टर अछे लाल यादव ने बताया कि थाना परिसर में शव रख कर उसे गार्ड ऑफ ऑनर दी जाएगी। जवान की मौत से परिवार के साथ ही सहकर्मी भी गमगीन हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!