Saturday, January 11, 2025
Samastipur

समस्तीपुर;किशोरी के साथ रेप की कोशिश:जबरन खेत में ले जाकर गंदा काम करने का प्रयास,किया शिकायत

समस्तीपुर के वाहिनी ओपी क्षेत्र के एक गांव में खाना खाकर घर के सामने सड़क पर टहल रही एक किशोरी से गांव के ही एक युवक ने बगल के खेत में ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास किया गया। किशोरी ने मामले की जानकारी परिवार के लोगों दी, इसके बाद शुक्रवार को मामले की शिकायत करने महिला थाना आ रहे थे, तभी आरोपी ने उनके साथ मारपीट की।

 

 

 

 

हालांकि बाद में ग्रामीणों के बीच बचाव के बाद पीड़ित परिवार शुक्रवार शाम महिला थाना पहुंचकर घटना को लेकर आवेदन दिया । किशोरी ने आरोप लगाया है कि 31 मई की रात वह खाना खाकर घर के बाहर टलह रही थी। तभी गांव के ही राकेश सिंह ने उसे पकड़ लिया और जबरन खेत में ले जाकर उसके साथ रेप की कोशिश की।

 

लेकिन गांव के लोगों को खेत की तरफ आता देख वो लोग भाग निकले। किशोरी ने पूरे मामले की जानकारी अपनी मां और बहन को दी। किशोरी ने थाने में दिए आवेदन में कहा है कि घर के लोगों को मामले की जानकारी दिए जाने के बाद शुक्रवार को वे लोग लगभग 3:00 बजे थाना जाने के लिए घर से निकले तो राकेश कुमार सिंह के अलावा मुकेश सिंह, सुजीत सिंह आदि ने उन लोगों को घेर लिया और घर के सदस्यों को थाना ना जाने को लेकर दबाव देने लगा। जब इसका प्रतिरोध किया तो फिर लोगों ने उक्त किशोरी के अलावा उसकी मां और बहन के साथ मारपीट की तथा अभद्र व्यवहार किया। बाद में लोगों के जुटने पर किसी तरह मामला शांत हुआ और बाद में यह परिवार के साथ शाम में महिला थाना पहुंची। महिला थाना अध्यक्ष पुष्प लता ने बताया कि वह यूपी क्षेत्र की एक किशोरी ने दुष्कर्म के प्रयास से संबंधित एक आवेदन दिया है।इसमें गांव के ही कई लोगों को आरोपित किया गया है

Kunal Gupta
error: Content is protected !!