Monday, January 20, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय नगर परिषद वार्ड 11 से पार्षद पद के लिए रोहित कुमार 233 वोट लाकर हुए विजय,यहाँ जाने किसे कितना मिला मत

दलसिंहसराय।नगरपालिका उप निर्वाचन अंतर्गत नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 11 में पार्षद पद के निर्वाचन हेतु शनिवार को मतगणना ई किसान भवन पर सम्पन्न हुआ।जिसमें वार्ड 11 से पार्षद पद के लिए रोहित कुमार 233 वोट लाकर हुए विजय हुए।वह निकटता प्रतिद्वंद्वी सुरेन्द्र पासवान जिन्हें 185 मत आया उन्हें हराकर पार्षद बने ।

पार्षद पद पर विजय के उपरांत निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ प्रियंका कुमारी ने रोहित को जीत का सर्टीफिकेट दिया।वही उनके समर्थकों में खुशी का माहौल था।इसके अलावा धर्मेन्द्र कुमार को 35 वोट,भूषण कुमार 101, मुकेश कुमार राम को 81,रामबाबू रजक को 134,विनोद कुमार महतो को 114,सन्तोषी देवी को 57 मत मिले।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!