Sunday, January 12, 2025
Indian RailwaysSamastipur

भीड़ को देखते हुए Railway’ का फैसला;दरभंगा-अजमेर स्पेशल train के परिचालन अवधि में वृद्धि, अब 29 जून तक चलेगी

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा हेतु सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, कप्तानगंज, गोरखपुर के रास्ते दरभंगा और अजमेर के मध्य संचालित की जा रही 05537/05538 दरभंगा-अजमेर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में 04 फेरे की वृद्धि की गई है ।(Railway,दरभंगा-अजमेर स्पेशल, Train)

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए हाजिरपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बतया की ट्रेन संख्या 05537 दरभंगा-अजमेर स्पेशल दरभंगा से को 7 जून से 28 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी । दरभंगा से यह दिन में 1.15 बजे खुलेगी जो अगले दिन गुरूवार को रात 9.40 बजे अजमेर पहुंचेगी।वही वापसी में ट्रेन संख्या 05538 अजमेर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन अजमेर से 8 जून से 29 जून तक प्रत्येक गुरूवार को चलेगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!