Saturday, December 28, 2024
Indian RailwaysPatna

Railway News; दानापुर-आनंद विहार के बीच चलने वाली समर स्पेशल समेत 14 ट्रेनों के फेरे बढ़े,पैसेंजर्स को राहत

Railway News;भीष्ण गर्मी के बीच ट्रेन से सफर करने वाले पैसेंजर्स को रेलवे ने बड़ी राहत दी है। अप और डाउन की चलने वाली कुल 14 समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को बढ़ा दिया गया है। मतलब, उनके फेरों में बढ़ोत्तरी कर दी गई है।

दरअसल, पैसेंजर्स की भीड़ को देखते हुए रेलवे की तरफ से कई समर स्पेशल ट्रेनों को चलाया गया है। इनमें 16 जोड़ी यानि 32 ट्रेनों के परिचालन अवधि को पहले ही बढ़ा दिया गया। अब सोमवार को दानापुर-आनंद विहार समर स्पेशल समेत 7 जोड़ी यानि 14 ट्रेनों के परिचालन को बढ़ाए जाने की घोषणा की गई है।

बढ़ाए गए इन 14 समर स्पेशल ट्रेनों के फेरे

1. 03257 दानापुर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन – अब इसके दो फेरे बढ़ा दिए गए हैं। 2 और 9 जुलाई को यह समर स्पेशल ट्रेन चलेगी।

2. 03258 आनंद विहार-दानापुर स्पेशल ट्रेन – दो फेरे बढ़ाते हुए 3 और 10 जुलाई को यह स्पेशल ट्रेन चलेगी।

3. 03255 पटना-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन – इस समर स्पेशल ट्रेन के 4 फेरे बढ़ाए गए हैं। 2 से 13 जुलाई तक हर रविवार और गुरुवार चलेगी। 4. 03256 आनंद विहार- पटना स्पेशल ट्रेन – इस ट्रेन के भी 4 फेरों में बढ़ोत्तरी की गई है। 3 से 14 जुलाई तक हर शुक्रवार व सोमवार को चलाई जाएगी।

5. 02391 पटना-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन – इस समर स्पेशल ट्रेन के 3 फेरे बढ़ाए गए हैं। 1 से 15 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को इसे चलाया जाएगा।

6. 02392 आनंद विहार-पटना स्पेशल ट्रेन – 3 फेरे इस ट्रेन के बढ़ाए गए हैं। 2 से 16 जुलाई तक हर रविवार को इसे चलाया जाएगा। 7. 03635 गया-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन – इस स्पेशल ट्रेन के 6 फेरे बढ़ाए गए हैं। 3 से 14 जुलाई तक हर सोमवार, बुधवार व शुक्रवार यह ट्रेन चलाई जाएगी। 8. 03636 आनंद विहार-गया स्पेशल ट्रेन – इसके भी 6 फेरे बढ़ाए गए हैं। 4 से 15 जुलाई तक हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार यह ट्रेन चलेगी।

9. 05231 बरौनी-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन – इस समर स्पेशल ट्रेन के 4 फेरों को बढ़ाया गया है। 2 से 13 जुलाई तक हर रविवार व गुरुवार इसे चलाया जाएगा।

10. 05232 आनंद विहार-बरौनी स्पेशल ट्रेन – इसके भी 4 फेरे बढ़ाए गए हैं। 3 से 14 जुलाई तक हर सोमवार व शुक्रवार इस ट्रेन को चलाया जाएगा।

11. 05273 समस्तीपुर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन – इसके 2 फेरों में बढ़ोत्तरी की गई है। 4 और 11 जुलाई को प्रत्येक मंगलवार को इस ट्रेन को चलाया जाएगा।

12. 05274 अमृतसर-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन – इसके भी 2 फेरे बढ़ाए गए हैं। 6 से 13 जुलाई के बीच हर गुरूवार इस ट्रेन को चलाया जाएगा।

13. 05267 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन – इस स्पेशल ट्रेन के 2 फेरे बढ़ाए गए हैं। 7 से 14 जुलाई के बीच हर शुक्रवार को इसे चलाया जाएगा।

14. 05268 अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन – इस ट्रेन के 2 फेरे बढ़ाए गए हैं। 9 से 16 जुलाई के बीच हर रविवार को यह ट्रेन चलेगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!