Friday, January 10, 2025
Indian RailwaysPatna

Railway News;पाटलीपुत्रा में अब बदले समय पर पहुंचेगी बरौनी मुंबई सेंट्रल

Railway News; उत्तर बिहार के बरौनी-मुंबई सेंट्रल के बीच चलने वाली समर स्पेशल ट्रेन पाटलिपुत्र में एवं गांधीधाम-भागलपुर समर स्पेशल का नरकटियागंज स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय में आंशिक बदलाव किया गया है। इसको लेकर पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी है। संशोधित समय सारणी के अनुसार गाड़ी संख्या 09061 मुंबई सेंट्रल-बरौनी समर स्पेशल 01.55 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी तथा 02.05 बजे प्रस्थान करेगी । इसी तरह 09062 बरौनी-मुंबई सेंट्रल 00.55 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी एवं 01.05 बजे प्रस्थान करेगी ।

 

 

इसी तरह गाड़ी संख्या 09451 गांधीधाम-भागलपुर समर स्पेशल संशोधित समय 10.20 बजे नरकटियागंज पहुंचेगी एवं 10.30 बजे प्रस्थान करेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 09452 भागलपुर-गांधीधाम समर स्पेशल 13.42 बजे नरकटियागंज पहुंचंकर 13.52 बजे प्रस्थान करेगी । इन ट्रेनों का अन्य स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!