Sunday, November 24, 2024
Samastipur

समस्तीपुर में हॉस्पिटल गोलंबर और बस स्टैंड की दुकानों में छापेमारी, 367 पुड़िया गांजा जब्त

समस्तीपुर जिले की एंटी नारकोटिक्स सेल ने शहर के पटेल मैदान फील्ड और बस स्टैंड के पास शनिवार किराना व ठेला दुकान में छापेमारी कर 367 पुड़ियों में भरा 660 ग्राम गांजा के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया। इस दौरान एंटी नारकोटिक्स टीम ने फायर विद नामक गोगो पेपर से भरा हुआ 11पीस सिगरेट भी बरामद करने में सफलता पाई। गिरफ्तार किए गए दुकानदार की पहचान शहर के 12 पत्थर निवासी कैलाश महतो के अलावा मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के कुरैया गांव के राजू कुमार और बेगूसराय बछवारा थाना क्षेत्र के चमथा गांव निवासी शिवचरण महतो के रूप में की गई है। बताया गया कि कैलाश महतो पटेल मैदान के पास किराना दुकान चलाता है। जबकि राजू बस स्टैंड के पास ठेला नुमा दुकान चलाकर लंबे समय से अवैध गांजा के कारोबार में लिप्त था।

 

 

 

गिरफ्तार कारोबारी

एसपी विनय तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिल रही थी कि समस्तीपुर शहर में ब्राउन शुगर स्मैक, गांजा समेत अन्य नशीले पदार्थों के सेवन व धंधा करने की सूचना प्राप्त हो रही थी। नशीले पदार्थ के रोकथाम के लिए एंटी नारकोटिक्स सेल का गठन किया गया था। जिसके बाद सेल इस क्षेत्र में अपना काम कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पटेल मैदान और बस स्टैंड के पास नशीले पदार्थ की बिक्री हो रही है। जिसके बाद नगर पुलिस ने दोनों दुकान में छापेमारी कर गांजा और गोगो बरामद करने में सफलता पाई।

 

छापेमारी टीम में थे शामिल

 

छापेमारी टीम में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य के अलावा दरोगा सुनील कुमार आनंद शंकर गौरव अर्चना कंचन आदि पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!