Sunday, January 12, 2025
EducationSamastipur

दलसिंहसराय में समर आर्ट कैंप का पुरस्कार वितरण सह सम्मान समारोह का आयोजन,प्रथम पुरस्कार नंदिनी सोनी को मिला

दलसिंहसराय।शहर के मेन बाजार स्थित जनकल्याण दुर्गा मंदिर परिसर,वार्ड 5,काली स्थान में रविवार को विजुअल आर्ट फाउंडेशन दलसिंहसराय द्वारा आयोजित 11दिवसीय निःशुल्क समर आर्ट कैंप के अंतिम दिन पुरस्कार वितरण सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसका विधिवत उद्घाटन चार्ली चैप्लिन 2 के फेम हीरो राजन कुमार ,राष्टीय चित्रकार अमित कुमार ,सुनील कुमार ,प्रो.अनिल कुमार गुप्ता,बिहार राज्य खाद्यान्न व्यापारी संघ के उपाध्यक्ष संतोष कुमार सुरेका,खाद्यान्न व्यवसाई संघ के अध्यक्ष सुधीर कुमार चौधरी,नप के पूर्व उपाध्यक्ष चंदन प्रसाद,जमील अख्तर, फातिमा अख्तर,पूर्व प्रधानाचार्य रमन कुमार,प्रोफेसर संजीव कुमार एवं मुंगेर से चलकर आई प्रियंका कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.अध्यक्षता प्रोफेसर अनिल गुप्ता ने एवं संचालन उत्सव जायसवाल ने किया.सभी अतिथियों का सम्मान दुपट्टा एवं अशोक का वृक्ष देकर किया ।

आये अतिथियों द्वारा आर्ट कैम्प की तारीफ करते हुए इसे बच्चो में कला जागृत करने वाला बेहतरीन काम बताया. जँहा बच्चे मोबाइल से चिपके रहते है वही इस आर्ट कला में सैकड़ो बच्चो ने 11 दिनों तक मोबाइल से दूर रह कर अपने हुनर कर प्रदर्शन किया. सम्मान समारोह में 11 दिन से चल रहे हैं समर कैंप में जितने भी प्रतिभागी ने भाग लिया था उन्हें संस्था की ओर से मेडल प्रशस्ति पत्र एवं पत्र,गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।

वही बेहतर कलाकृति के लिए प्रथम पुरस्कार नंदिनी सोनी एवम परी को द्वितीय पुरस्कार कृति कुमारी एवं कृति एवं तृतीय पुरस्कार आध्या अनमोल और उन्नति कुमारी को ट्रॉफी,गिफ्ट,मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।

धन्यवाद ज्ञापन फाउडेशन के संस्थापक अध्यक्ष चित्रकार मोहम्मद सुलेमान ने किया.मौके पर कृष्णानंद साह ,जहांगीर आलम,सपन कुमार,प्रेम कुमार प्रेम,मनीष बरनवाल, श्याम कुमार लाल, प्रमोद कुमार सिंह, गोपाल भारद्वाज,सुभाष वर्णवाल, नीलिमा देवी,सुमित ,रवि, कशिश, रिया, सिमरन ,खुशी ,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!