Thursday, December 26, 2024
Samastipur

जेईई एडवांस प्रवेश परीक्षा में दलसिंहसराय के प्रियदर्शी प्रिंस ने पाई सफलता,ईडब्ल्यूएस रैंक में 1400 स्थान पर..

दलसिंहसराय।आईआईटी गुवाहाटी ने जेईई एडवांस प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है.जिसमे दलसिंहसराय शहर में स्थित संत जोसेफ स्कूल के एक छात्र ने सफलता पाई है.इसे लेकर विद्यालय प्रशासन ने बताया कि सुनील कुमार मिश्रा व शबनम मिश्रा के पुत्र प्रियदर्शी प्रिंस ने जेईई एडवांस प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल करते हुए परिवार व विद्यालय का नाम रौशन किया है।

प्रियदर्शी प्रिंस संत जोसेफ स्कूल के 10 वीं एंव 12 वीं का टॉपर छात्र रहा है.प्रियदर्शी का ईडब्ल्यूएस रैंक में 1400 स्थान पर रहा है.इनके सफलता से परिजनों में हर्ष का माहौल है.इनकी सफलता पर विद्यालय के चेयरमैन अनिल कुमार सिन्हा एंव प्रशांत सागर ने बधाई देते हुए उज्वल भविष्य की कामना किया है।

इसे लेकर प्रशांत कुमार पंकज, नेत्री स्वीटी प्रिया,राजद के राज दीपक,चन्दन प्रसाद, बीजेपी के श्याम लाल,वीरेंद्र झा,शम्भू साह,मनीष वर्णवाल,अनिल सिंह,सुमित भूषण चौधरी, अमरकांत कुशवाहा, प्रमोद कुशवाहा, हेमलता कुमारी, मो. सुलेमान,गौतम कुमार सहित कई लोगों ने बधाई देते हुए उज्वल भविष्य की कामना किया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!