Monday, January 13, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय के सोयरा,घटहो लूटकांड मामले में पुलिस ने देसी कट्टा और गोली के साथ 3 अपराधियों को किया गिरफ्तार

दलसिंहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत सोयरा गांव में बीते 16 मई की रात हथियार के बल पर हुई बाइक एवं मोबाइल लूट तथा घटहो ओपी के मनियारपुर के पास बीते 10 जून को मोबाइल और रुपए लूट मामले का समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी ने उद्भेदन कर दिया है। 

 

एसपी विनय तिवारी ने बताया कि दोनों लूट कांड के बाद दलसिंहसराय के डीएसपी दिनेश पांडे के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। एसआईटी ने पहले इस मामले में हिमांशु कुमार को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद एक-एक कर और दोनों बदमाश को भी गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान बदमाशों की निशानदेही पर लूटी गई बाइक के अलावा मोबाइल आदि बरामद कर लिया गया।

 

 

बदमाशों के पास से बरामद हथियार

गौरतलब है कि 16 मई को जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के सोयरा गांव में बैजू राय से 3 बदमाशों ने हथियार के बल पर बाइक और मोबाइल छीन ली थी वहीं 10 जून को घटहो थाना क्षेत्र केथाना क्षेत्र में बदमाशों ने मनोज कुमार से हथियार के बल पर उनकी मोबाइल लेकर भाग गए थे।

 

 

उनके पास से पुलिस ने लूटी गई और घटना में प्रयुक्त बाइक, लूट और छिनतई किए गए 11 मोबाइल फोन, एक देसी कट्टा और दो गोली बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के गढ़सिसई वार्ड संख्या-9 निवासी अनिल कुमार महतो के पुत्र हिमांशु कुमार, विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी मनोज कुमार गिरी के पुत्र नीतीश कुमार एवं दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के नगरगामा वार्ड संख्या-8 निवासी सुनील कुमार चौधरी के पुत्र कुणाल कुमार चौधरी के रूप में हुई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!