Thursday, December 26, 2024
Patna

गया में महिला से 3 लाख लूट मामले का पुलिस ने किया पर्दाफाश,एक गिरफ्तार

गया।गया में बीते 9 जून को रामपुर थाना अंतर्गत आप कॉलोनी में रुपया जमा करने बैंक पहुंची महिला से तीन लाख लूटने का मामला पुलिस ने आज खुलासा कर दिया इस घटना में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया इस मामले में बुधवार को एसएसपी आशीष भारती ने आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी गई की रामपुर थाना अंतर्गत आप कॉलोनी में बीते 9 जून को अपराधियों द्वारा 3 लाख महिला संजू अग्रवाल से चिंताई की घटना घटी थी .

वहीं इस मामले को गंभीरता में लेते हुए सीधी एसपी के नेतृत्व में टीम का गठन कर कार्रवाई तेज कर दी गई थी इस क्रम में घटना के स्थान पर मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को आज सफलता हाथ लगी है इस मामले में घटना में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है गिरधारी अपराधी राजेश पाठक अप राजवंश पाठक नाम है .

वह की जैसे थाना क्षेत्र के इस्लामपुर का रहने वाला है इसकी गिरफ्तारी बोधगया थाना क्षेत्र के डुगरी से की गई है वहीं घटना से प्रयुक्त भाग को भी बरामद किया गया है आगे बताया कि इस अपराधी से पूछताछ पर पता चला की घटना के चार एन अपराधी और शामिल थे इसमें तीन लाइनर के काम में लगे थे और दो लूटने में वही पकड़ा गया आरोपित पर कई थानों में के मामले पूर्व से भी दर्ज हैं उन्होंने कहा कि इस घटना में शामिल है ना अपराधियों को विशेष पकड़ लिया जाएगा फिलहाल पुलिस का अनुसंधान जारी है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!