Sunday, December 22, 2024
Patna

दानापुर दियारा का पीपापुल अभी नहीं खुलेगा:21 जून को खुलना था पीपापुल

पटना।दानापुर में दियारा के लोगों का आवागमन पीपापुल के जरिए होता है। गंगा के जलस्तर में अभी वृद्धि नहीं हुई है। इसलिए इलाके के लोगों ने पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव से पुल को चालू रखने कि मांग की है। यहां के सात पंचायतों के लोगों के आवागमन का मुख्य साधन पीपापुल है।

21 जून को पुल खोलने का विभाग ने दिया आदेश

दियारावासियों ने मंत्री से अनुरोध किया है कि विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया जाए कि जब तक गंगा के जलस्तर में वृ्द्धि नहीं होती है, तब तक पुल को नहीं खोला जाए। विभाग द्वारा 21 जून से पुल खोलने का आदेश दिया गया है। संवेदक ने पुल खोलने के लिए सारी तैयारी कर ली है।

संवेदक ने कहा कि 21 जून से पुल खोलने का आदेश विभाग द्वारा दिया गया है। हमलोग पुल को खोलने की सारी तैयारी कर लिए हैं। लेकिन लोगो की मांग को देखते हुए गंगा का जलस्तर बढ़ने के बाद ही पीपापुल खोलने का काम शुरू हो पाएगा।

इधर भाजपा नेता सनोज यादव और पूर्व जिला पार्षद सदस्य ओम प्रकाश यादव ने बताया कि गंगा के जलस्तर में वृद्धि अभी नहीं हुई है। जब तक गंगा के जलस्तर में वृद्धि नहीं होती, तब तक पुल पर आवागमन को चालू रखा जाए। पुल खुल जाने के बाद लोगों को नाव से गंगा पार करना पड़ता है। पुल खुल जाने से दियारा में विकास कार्य बाधित हो जाता है। विवाह समारोह में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है

Kunal Gupta
error: Content is protected !!