Sunday, December 22, 2024
Patna

23 जून को विपक्षी नेताओं की बैठक पटना में,ममता बनर्जी पहुंची, ये नेता भी होंगे शामिल

23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बड़ी बैठक होने वाली है. इस बैठक की मेज़बानी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं. तमाम विपक्षी दलों के नेता बैठक में शामिल होने के लिए 22 जून कि शाम से लेकर 23 जून की सुबह पटना पहुंच रहे हैं. विपक्षी एकजुटता बैठक में शामिल होने के लिए सबसे पहले पटना पहुंचने वाले नेताओं में ममता बनर्जी शामिल हुई।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 22 जून की शाम को ही पटना पहुंच जाएगी और विपक्ष की बैठक से पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात करेंगी. विपक्षी एकजुटता बैठक में कांग्रेस की तरफ से राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस के ही पूर्व सांसद राहुल गांधी शामिल होंगे.

इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, नेशनल कांफ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला, पीडीपी सुप्रीमो महबूबा मुफ्ती समेत लेफ्ट के नेता सीताराम येचुरी और डी राजा भी इस बैठक में शामिल होंगे.

इस बड़ी बैठक के लिए पटना में बड़े स्तर पर तैयारी की जा रही है. 23 जून की सुबह 11:30 बजे से मुख्यमंत्री आवास में विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक शुरू होगी.  विपक्षी एकजुटता बैठक को लेकर पटना में हर जगह हर तैयारी देखने को मिल रही है. पटना में गैर बीजेपी 17 राजनीतिक दलों का महाजुटान होने वाला है जिसमें 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर साझा विपक्षी रणनीति बनाने पर चर्चा होगी.

नीतीश का मेगा प्लान
विपक्षी एकजुटता के लिए नीतीश कुमार पिछले 2 महीने से विपक्षी दलों के नेताओं के साथ मुलाकात कर रहे थे और इसी का नतीजा है की 23 जून को पटना में 17 राजनीतिक दलों के नेताओं का महाजुटान होने जा रहा है. बैठक का मकसद हार हाल में 2024 के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजय रथ को रोकना है. नीतीश और बिहार का महागठबंधन इसके लिए मेगा प्लान बनाकर आगे बढ़ रहा है.

सबसे पहले आएंगी ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 22 जून की शाम को ही पटना पहुंच जाएगी और विपक्ष की बैठक से पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात करेंगी. ममता बनर्जी इसके पहले भी जितनी बार पटना आई हैं वो राबड़ी आवास जाती रही हैं. ममता सबसे पहले लालू यादव और उनके परिवार के लोगों से मुलाकात करेंगी.

लालू के बाद ममता बनर्जी की मुलाकात नीतीश कुमार से होगी. लालू यादव के किडनी ट्रांसप्लांट के बाद ममता बनर्जी पहली बार उनसे मुलाकात करेंगी. आरजेडी इस मुलाकात और विपक्षी एकजुटता बैठक को लेकर खासा उत्साहित है. आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी लालू यादव को विपक्षी एकजुटता का आर्किटेक्ट बता रहे हैं.

राहुल गांधी के लिए बड़ी तैयारी
विपक्षी एकजुटता बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी 23 जून की सुबह पटना पहुंचेंगे. पटना पहुंचते ही दोनो नेता एयरपोर्ट से सीधा कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम पर जाएंगे. राहुल और खड़गे के दौरे को लेकर सदाकत आश्रम में तैयारियों को पूरा किया जा रहा है. राहुल गांधी यहां लगभग एक घंटे तक रहेंगे और पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.

इसके लिए सदाकत आश्रम में 70000 स्क्वायर फीट का एक भव्य पंडाल भी तैयार किया जा रहा है. राहुल यहां नेताओं और कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. सदाकत आश्रम में बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा का आवरण भी होना है. स्थानीय नेताओं से मिलने के बाद राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष के साथ मुख्यमंत्री आवास के लिए रवाना हो जाएंगे जहां विपक्षी एकजुटता की बैठक होनी है.

विपक्षी नेताओं के ठहरने का खास इंतजाम
23 जून की बैठक में आने वाले विपक्ष के नेताओं को पटना में ठहराने का खास इंतजाम किया गया है. मुख्यमंत्री आवास के पास ही स्टेट गेस्ट हाउस में नेताओं को ठहराने का इंतजाम है. हालांकि सभी नेता स्टेट गेस्ट हाउस में नहीं रुकेंगे, कई नेताओं के लिए पटना के बड़े होटलों में भी ठहरने का इंतजाम होगा.

इन नेताओं के साथ आने वाले लोगों को पटना सर्किट हाउस में भी रुकवाने का प्रबंध किया गया है. वीवीआइपी नेताओं की सुरक्षा में कोई चूक ना हो इसके लिए भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होगी. विपक्ष के ज्यादातर नेता Z और Z+ सुरक्षा घेरे वाले हैं लिहाजा मुख्यमंत्री आवास से लेकर स्टेट गेस्ट हाउस और होटल तक में सुरक्षा के कड़े इंतजाम देखने को मिलेंगे.

नीतीश की मेजबानी में बिहारी व्यंजन
मुख्यमंत्री आवास पर 23 जून को होने जा रही विपक्षी एकजुटता बैठक के बाद यहीं पर मेहमानों के लिए भोजन का भी इंतजाम होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मेजबान की भूमिका में हैं लिहाजा मेहमान विपक्षी नेताओं को भोजन में बिहारी व्यंजन खास तौर पर परोसा जाएगा.

बिहार के मशहूर लिट्टी-चोखा के साथ-साथ भोजपुर जिले की बड़ी लिच्वी पुरी भी मेहमानों को परोसी जाएगी, साथ ही साथ पटना सिटी के खुरचन भी जायका के तौर पर मेहमान लेंगे. पटना के बड़े मौर्य होटल के सेफ मेहमानों के लिए खाना बनाएंगे और साथ ही साथ अलग-अलग व्यंजनों के स्पेशलिस्ट कारीगरों को भी विशेष आइटम बनाने के लिए बुलाया गया है. स्टेट गेस्ट हाउस में एक पूरा मिनी किचन सेट किया जा रहा है, यहीं से मेहमानों को हर तरह का खाना-पीना परोसा जाएगा.

मुख्यमंत्री आवास बनेगा हॉट स्पॉट
जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा, पटना में विपक्षी एकजुटता बैठक के पहले 12 जून को आयोजित होनी थी. इस बैठक के लिए बापू सभागार और ज्ञान भवन को तैयार किया जा रहा था लेकिन जब 12 जून की बैठक 23 जून को शिफ्ट की गई तो बैठक का वेन्यू भी बदल गया. अब यह बैठक के मुख्यमंत्री आवास में होने जा रही है. एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास के नेक संवाद में विपक्ष के तमाम नेता 2024 पर रणनीति बनाने को बैठेंगे.

मुख्यमंत्री आवास पर भी इसके लिए तैयारी हो रही है. पटना में हर तरफ नेताओं के स्वागत वाले पोस्टर बैनर नजर आने लगे हैं. जेडीयू इस बैठक को लेकर उत्साहित है हालांकि पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को इस बात की सख्त मनाही है की पीएम उम्मीदवार या नीतीश कुमार के नाम के साथ कोई नारेबाजी ना हो. जेडीयू नीतीश को बैठक का सूत्रधार तो बता रही है लेकिन उम्मीदवार मानने से इंकार कर रही है.

 

Kunal Gupta
error: Content is protected !!