Friday, January 10, 2025
Jobs VacancyEducation

Online Education; घर बैठे ऑनलाइन क्लास कैसे करे? यहाँ जाने सब कुछ

Online Education; अब आपके पढाई पर समय की कोई समस्या नही होगी जब चाहे शुरु कर सकते है Online Education के माध्यम से क्योकि ऑनलाइन पर बहुत सारे प्लेटफार्म है जहा पर आपको ऑनलाइन लाइव पढ़ाया जाता है तो आज मै आपको यही बताऊंगा कि Online Education kaise kare और ऑनलाइन classes कैसे करे? इससे सम्बंधित पूरी जानकारी निचे पढ़े।

जिस प्रकार से प्रति दिन शिक्षा के क्षेत्र में बढोत्तरी होती जा रही है उसी प्रकार से शिक्षा के संसाधन भी बढ़ रहे है जैसे की ऑनलाइन स्टडी करने के बहुत ऐसे प्लेटफार्म है जहा से किसी भी विषय की शिक्षा हासिल कर सकते है।

कुछ ही समय में online Education के जरिय पढ़ाई काफी मात्रा में बढ़ा है और स्टूडेंट्स को इससे बहुत हेल्प मिली है तथा घर बैठे छात्र अपने सिलेबस की पढाई कर ले रहे है और कई स्टूडेंट को ऑनलाइन पढाई की पूर्ण जानकारी नहीं होती है तो इस आर्टिकल में हम लोग सीखेंगे कि Online study क्या है. तथा ऑनलाइन क्लास कैसे करे.

Online Education क्या है? What is meant by online education?

जब किसी विषय या पाठ को ऑनलाइन सर्च करके पढ़ा जाये या देखा जाये तथा उससे हमे कुछ जानकारी मिलता है तो उसे ऑनलाइन स्टडी कहते है बेसिकली इंटरनेट से किसी भी प्रकार के Study मटेरियल को पढ़कर कुछ ज्ञान लेना है चाहे वो आर्टिकल हो या कोई विडिओ हो उसी को ऑनलाइन पढाई कहते है।

ऑनलाइन पढाई करने के इंटरनेट पर बहुत सारे रास्ते जिन्हे आप यूज़ करके घर बैठे इंटरनेट से पढाई करके बहुत सारी चीजे सीख सकते है और जानकारी हासिल कर सकते है हर स्टूडेंट्स के ऑनलाइन पढाई करने के तरीके अलग हो सकते है लेकिन इंटरनेट से भारी मात्रा में छात्र पढाई करते है।

Online Education

 

Online padhai kaise kare?Online Education

ऑनलाइन पढाई करने के लिये कुछ चीजों का होना आवश्यक है जैसे इंटरनेट कनेक्शन स्मार्टफ़ोन या कम्प्यूटर और एक ऐसा प्लेटफार्म जहा ऑनलाइन क्लास चलती हो तभी ऑनलाइन पढाई किया जा सकता है।

 

ऑनलाइन शिक्षा के प्रकार ?
online padhai app(Online Education)
1. अनअकेडमी-ये एक ऑनलाइन पढाई करने का सबसे अच्छा प्लेटफार्म है जहा बहुत सारे टीचर लाइव पढ़ाते है इस अप्प्स के मदद से काफी अच्छी पढाई की जा सकती है यहाँ स्टूडेंट्स आकर अपना अकाउंट बनाकर ऑनलाइन पढाई कर सकते है यहाँ पर हर छात्र के क्षेत्र की study मटेरियल मिल जाता है।

2. हैंगऑउट मीट-ये एक गूगल का प्रोडक्ट है इसके जरिये से छात्र ग्रुप स्टडी ऑनलाइन टूशन क्लासेज और Webinar यानि विडिओ कॉन्फ़्रेंसिंग करके काफी अच्छी जानकारी हासिल कर सकते है Hangouts Meet से अपने स्मार्टफ़ोन और लैपटॉप की मदद से विडिओ कॉन्फ़्रेंसिंग कर सकते है।

3. यूट्यूब-वर्तमान समय में काफी हद तक छात्र यूट्यूब का सहारा लेते है यूट्यूब पर लाखो ऐसे चैनल है जहा हमेशा लाइव क्लासेज चलते है और यहाँ से कभी भी किसी यूट्यूब चैनल टॉपिक को सर्च करके पढ़ा जा सकता है।

4. गूगल-ये बहुत बड़ा सर्च इंजन है इसके जरिये कुछ भी सीखा जा सकता है पढाई करने के लिये गूगल पर ढेरो बुक्स और आर्टिकल मौजूद है जिन्हे डाउनलोड करके पढ़ा जा सकता है।

5. उमंग अप्प्स-ये भी ऑनलाइन स्टडी मटेरियल प्रोवाइड करवाती है इस अप्प्स के मदद से आप  ई-बुक्स ऑडियो और विडिओ में कंटेंट को देखकर पढ़कर और सुन पढाई कर सकते है।

6. ई-पाठशाला-इसके माध्यम से भी ऑनलाइन घर बैठे बहुत सारी चीजे पढ़ी जा सकती है इस अप्प्स की मदद 12th तक की NCERT की बुक को डाउनलोड करके आसानी से घर बैठे पढाई किया सकता है।

ऑनलाइन शिक्षा के फायदे और नुकसान क्या हैं?

(Online Education) ऑनलाइन शिक्षा कितना उपयोगी है?

जो अगर ऑनलाइन पढाई करने के फायदे की बात करे तो बहुत सारे फायदे नजर आएंगे ऑफलाइन पढाई के मुकाबले तो आइये जाते है।

लॉकडाउन की वजह हर कॉलेज स्कूल बंद है इसके चलते ऑनलाइन पढाई करने वाले छात्र को बहुत बड़ा फायदा हुआ है।
किसी भी टॉपिक को पूर्णरूप से पढ़ना जब तक समझ न आ जाये बार बार रिपीट करना।
स्कूल कॉलेज जाने आने वाला समय बचता है उस समय में ऑनलाइन पढाई करना।
किसी टॉपिक को किसी पाठ को कभी भी सर्च करके पढ़ना।
ऑनलाइन क्लासेज कभी भी कही भी रहकर पढ़ सकते है और उसका फायदा उठा सकते हो।
ऑनलाइन पढाई करने के लिये खुद अपना टाइम सेट कर सकते हो अपने हिसाब से कभी भी आप आकर विडिओ देखकर और आर्टिकल पढ़कर कर सकते हो।
ऐसे ऑनलाइन स्टडी करने के मल्टीपल फायदे नजर आएंगे अपने हिसाब से टाइम सेट कर सकते है।

ऑनलाइन शिक्षा का उद्देश्य क्या हैं?
ऑनलाइन पढ़ाई के खतरों से बचाएगा(Online Education)

अब ऑनलाइन खतरों से बच्चों की सुरक्षा के लिए शिक्षा विभाग जागरूक करेगा। इस संबंध में बिहार शिक्षा परियोजना के निदेशक ने डीईओ, डीपीओ माध्यमिक व प्राथमिक शिक्षा को निर्देश दिया है। इसके तहत बच्चों व उनके अभिभावकों को एसएमएस, ऑनलाइन पढ़ाई और अन्य माध्यमों से इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग व ऑनलाइन खतरों के बारे में जागरूक करने को कहा गया है। इस संबंध में एनसीईआरटी की ओर से भी सुरक्षित ऑनलाइन पढ़ाई पर निर्देश भी दिया गया है।

इस विषय पर बच्चों और अभिभावकों के संवेदीकरण के लिए इसका उपयोग किया जाना है। मालूम हो कि कोविड-19 संक्रमण के दौरान विद्यार्थियों के ऑनलाइन पढ़ाई के लिए सरकार व शिक्षण संस्थाओं की ओर से विभिन्न उपाय किए गए थे। उसके बाद यह बात सामने आ रही है कि बच्चे इंटरनेट पर अधिक समय बीता रहे हैं। भारत सरकार के महिला और बाल विकास मंत्रालय ने बच्चों के ऑनलाइन शोषण व बाल यौन उत्पीड़न सामग्री से संबंधित गतिविधियों में वृद्धि की आशंका जाहिर की है। मोबाइल-लैपटॉप पर घंटों ऑनलाइन पढ़ाई करते हुए बच्चे कई तरह के आई-गैजेट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं जिससे उनकी आंखों पर बुरा असर पड़ रहा है।

आंखों पर पड़ रहा है बुरा पड़ / ऑनलाइन शिक्षा का प्रभाव ।

मोबाइल-लैपटॉप पर घंटों ऑनलाइन पढ़ाई करते हुए बच्चे कई तरह के आई-गैजेट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं जिससे उनकी आंखों पर बुरा असर पड़ रहा है।छात्रों में ‘ब्लर-विजन’ की समस्या लगातार बढ़ रही है। इसे अपवर्तन दोष यानी अंधापन कहा जाता है। आंखों से जुड़ी इस बीमारी में व्यक्ति की आंखों पर दृष्टि धुंधली हो जाती है और शुरुआत में सामान्य लक्षणों में सिरदर्द शामिल होता है।
डॉ. अनंत शंकर, नेत्र रोग विशेषज्ञ

निष्कर्ष Conclusion (Online Education)
मै उम्मीद करता हूँ कि आपको Online padhai kaise kare – ऑनलाइन क्लास कैसे करे? इस पोस्ट से काफी हेल्प मिला होगा और आपको ऑनलाइन पढाई करने से सम्बंधित सारे प्रॉब्लम दूर हो गये होंगे अगर आपको इससे सम्बंधित कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है।

error: Content is protected !!