Saturday, December 28, 2024
Samastipur

अब 10 से चालू हाेगा दरभंगा तारामंडल,टिकट online कटेगा,इस दिन से देख सकते है

दरभंगा ।जिला पदाधिकारी राजीव रौशन ने अपने कार्यालय कक्ष में तारामंडल सह ज्ञान एवं विज्ञान संग्रहालय को 10 जून से चालू करने को लेकर बैठक की। बैठक में बताया गया दरभंगा तारामंडल काे 15 जून के बजाए 10 जून से ही आम लोगों के लिए चालू करने का निर्णय लिया गया है। शो का समय निदेशालय स्तर से तय किया गया है। तारामंडल के लिए बुकिंग ऑनलाइन(online)ही होगी। काउंटर से बुकिंग का निर्णय बाद में लिया जाएगा।

 

 

वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था के लिए जगह चिन्ह्ति की जा रही है। इस संबंध में दरभंगा अभियंत्रण महाविद्यालय के प्राचार्य संदीप तिवारी ने बताया गया कि प्रवेश-निकास एवं शो का समय निर्धारित किया गया है। दिन के 11 बजे से 11.45 बजे तक 2डी शो दिखाया जाएगा। जिसके लिए दर्शकों का प्रवेश समय दिन के 10.30 बजे निर्धारित किया गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!