Sunday, January 12, 2025
EducationNew To IndiaPatna

NIRF 2023 Ranking:इंजीनियरिंग में IIT मद्रास टॉप पर,IIT पटना को 66वां स्थान मिला है,तो AIIMS पटना को 27वां स्थान यहां देखें पूरी लिस्ट

NIRF 2023 Ranking:शिक्षा मंत्रालय ने NIRF (National Institutional Ranking Framework) 2023 को जारी कर दिया है। एनआईआरएफ रैंकिंग जारी करने के अवसर पर एनबीए (जो एनआईआरएफ तैयार करता है) के सदस्य सचिव अनिल कुमार नासा ने बताया कि “हमने एनआईआरएफ की शुरुआत चार श्रेणियों के साथ की थी। इसका उद्देश्य उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना और छात्रों को निर्णय लेने में मदद करना था। 8वें संस्करण के साथ, अब हमारे पास 8 विषय विशिष्ट रैंकिंग सहित 12 श्रेणियां हैं,” हर बार की तरह इस बार भी IISc विवि की कैटेगरी में पहले स्थान पर है। जबकि जवाहर लाल नेहरू (JNU) दूसरे स्थान पर है। यहां पर देखिए टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट….

 

(NIRF 2023 Ranking)

विवि कैटेगरी में इन संस्थानों ने बनाई टॉप-10 में जगह

1-आईआईएससी बैंगलोर

2-जेएनयू

3-जामिया मिल्लिया इस्लामिया

 

4-जादवपुर विश्वविद्यालय

5-बीएचयू

6-मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन

7-अमृता विश्व विद्यापीठम

 

8-वी.आई.टी

9-एएमयू

10-हैदराबाद विश्वविद्यालय

(NIRF 2023 Ranking)

एग्रीकल्चर की ये हैं बेस्ट यूनिवर्सिटीज

1 – भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान

2 – राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान

3 – पंजाब कृषि विश्वविद्यालय

4 – बीएचयू

 

5 – तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय

 

इंजीनियरिंग में इन कॉलेजों ने बनाई टॉप-10 में जगह

1- आईआईटी मद्रास

2- आईआईटी दिल्ली

 

3- आईआईटी बॉम्बे

4- आईआईटी कानपुर

5- आईआईटी रुड़की

6- आईआईटी खड़गपुर

 

7- आईआईटी गुवाहाटी

8- आईआईटी हैदराबाद

9- एनआईटी त्रिची

10- जादवपुर विश्वविद्यालय

 

 

फार्मेसी कॉलेज में इन कॉलेजों ने टॉप-10 में बनाई जगह

1- एनआईपीईआर हैदराबाद

2- जामिया हमदर्द

3- बिट्स पिलानी

 

4- जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, ऊटी

5- आईसीटी मुंबई

6- एनआईपीईआर मोहाली

7- जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, मैसूर

 

8- पंजाब यूनिवर्सिटी

9 – मणिपाल कॉलेज ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज

10 – अमृता विश्व विद्यापीठम

 

 

बिजनेस स्कूलों में इन कॉलेजों ने टॉप-10 में बनाई जगह

1- आईआईएम अहमदाबाद

2- आईआईएम बैंगलोर

3- आईआईएम कोझीकोड

4- आईआईटी कलकत्ता

 

5- आईआईटी दिल्ली

6- आईआईएम लखनऊ

7- एनआईआईई मुंबई

8- आईआईएम इंदौर

 

9- जेवियर, जमशेदपुर

10- आईआईटी बॉम्बे

NIRF 2023 Ranking

 

2023 में ओवरऑल कैटेगरी में इन संस्थानों ने बनाई जगह

1- आईआईटी मद्रास

 

2- आईआईएससी बैंगलोर

3- आईआईटी दिल्ली

4- आईआईटी बॉम्बे

5- आईआईटी कानपुर

 

6- एम्स दिल्ली

7- आईआईटी खड़गपुर

8- आईआईटी रुड़की

9- आईआईटी गुवाहाटी

 

10- जेएनयू

(NIRF 2023 Ranking)

इन मानकों को आधार मानकर जारी की जाती है रैंकिंग

शिक्षा मंत्रालय की तरफ से शिक्षण, सीखना और संसाधन, अनुसंधान और व्यावसायिक अभ्यास, स्नातक परिणाम, आउटरीच और समावेशिता जैसे मानकों को आधार मानकर रैंकिंग जारी का जाती है। इस बार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटीज की लिस्ट को भी शामिल किया गया है।

 

एनआईआरएफ को एमएचआरडी द्वारा अनुमोदित किया गया था और 29 सितंबर, 2015 को मानव संसाधन विकास मंत्री द्वारा लॉन्च किया गया था। इस साल रैंकिंग का 8वां संस्करण शिक्षा और विदेश राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह ने जारी किया।

 

 

2022 ओवरऑल कैटेगरी में इन संस्थानों ने टॉप-10 में बनाई थी जगह

1- आईआईटी मद्रास

2- आईआईएससी बैंगलोर

3- आईआईटी बैंगलोर

4- आईआईटी दिल्ली

 

5- आईआईटी कानपुर

6- आईआईटी खड़गपुर

7- आईआईटी रुड़की

8- आईआईटी गुवाहाटी

 

9- एम्स नई दिल्ली

10- जेएनयू

 

2022 में आईआईएम अहमदाबाद ने बिजनेस कॉलेजों में बनाया था पहला स्थान

1- आईआईएम अहमदाबाद

 

2- आईआईएम बैंगलोर

3- आईआईएम कलकत्ता

4- आईआईटी दिल्ली

5- आईआईएम कोझिकोड

 

6- आईआईएम लखनऊ

7- आईआईएम इंदौर

8- जेवियर, जमशेदपुर

9- एनआईआईई मुंबई

 

10- आईआईटी मद्रास ।

NIRF 2023 Ranking

 

NIRF 2023 रैंकिंग में बिहार की एक भी यूनिवर्सिटी टॉप-100 की लिस्ट में शामिल नहीं है. NIRF की ओवरऑल श्रेणी में IIT पटना को 66वां स्थान मिला है, तो वहीं, मेडिकल की कैटेगरी में AIIMS पटना को 27वां स्थान मिला है. आपको बता दें कि बिहार में पटना, मगध, पाटलिपुत्र सहित कुल 15 विश्वविद्यालय हैं.

 

 

इन कॉलेजों को मिली ये रैंककेंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी NIRF की रैंकिंग में IIT पटना इस बार ओवरऑल रैंकिंग में 66वें स्थान पर मौजूद है. पिछले साल यह 59वें स्थान पर था. वहीं इंजीनियरिंग की कैटेगरी में IIT पटना का रैंक 41वां है, जो पिछले साल 33वें स्थान पर था. इंजीनियरिंग श्रेणी में एनआईटी पटना भी टॉप-100 में जगह बनाने में कामयाब रहा है. NIT पटना को 56वां स्थान मिला है . पिछले साल इंजीनियरिंग श्रेणी में 63वां रैंक मिला था. वहीं आर्किटेक्ट की कैटेगरी में NIT पटना को 19वां स्थान मिला है.

 

 

मैनेजमेंट कैटेगरी में रैंकिंग

मैनेजमेंट कैटेगरी की बात करें तो IIM बोधगया अंडर 100 में जगह बनाने में कामयाब रहा है. 51.28 अंक के साथ IIM बोधगया 53वें स्थान पर रहा है. वहीं बात करें अन्य रैंकिग की तो फार्मेसी की कैटेगरी में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्माश्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, हाजीपुर को 44वां स्थान मिला है. वहीं एग्रीकल्चर की श्रेणी में डॉ. राजेंद्र प्रसाद सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, समस्तीपुर को 33वां रैंक मिला है. मेडिकल में एम्स पटना को 27वां स्थान मिला है.

 

क्या होती है NIRF रैंकिंग

NIRF का मतलब नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क है. हर साल केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की तरफ से यह रैंकिंग जारी की जाती है. इस लिस्ट में भारत के शीर्ष विश्वविद्यालयों, कॉलेजों की लिस्ट जारी की जाती है. यह लिस्ट अलग-अलग कैटेगरी और सब्जेक्ट्स के आधार पर भी विभाजित होती है, जैसे- इंजीनियरिंग, मेडिकल, फार्मेसी, लॉ, मैनेजमेंट आदि. NIRF रैंकिंग की शुरुआत 2015 में हुई थी. इस साल NIRF का 8वां संस्करण है. इस रैंकिग से छात्रों को यह मालूम चल पाता है कि किसी कॉलेज या युनिवर्सिटी की रैंकिग कैसी है. दाखिला लेने में यह लिस्ट कारगर साबित होती है.

error: Content is protected !!