Wednesday, December 25, 2024
Patna

नाइट ब्लड सर्वे,पहले दिन लिए गए 985 सैंपल,रात में एक्टिव होते हैं फाइलेरिया के परजीवी:सीएस

बक्सर, 20 जून | जिले को फाइलेरिया मुक्त बनाने के लिए अभियान की शुरुआत हो चुकी है। सिविल सर्जन डॉ. सुरेश चंद्र सिन्हा ने पांडेयपट्‌टी स्थित सेंटिनल साइट पर दीप प्रज्वलित कर नाइट ब्लड सर्वे की शुरुआत की। इस दौरान सिविल सर्जन ने स्थानीय लोगों को नाइट ब्लड सर्वे (एनबीएस) तथा सर्वजन दवा सेवन अभियान (एमडीएम) से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले से फाइलेरिया को पूरी से मिटाने के लिए एमडीए अभियान बेहद जरूरी है। लेकिन एमडीए तभी सफल होगा, जब वहां एनबीएस का रिपोर्ट सटीक आएगा।

एनबीएस पर चर्चा करते हुए सिविल सर्जन ने बताया कि नाइट ब्लड सर्वे के तहत फाइलेरिया प्रभावित क्षेत्रों की पहचान कर वहां रात में लोगों के रक्त के नमूने लिये जाते हैं। इसे प्रयोगशाला भेजा जाता है और रक्त में फाइलेरिया के परजीवी की मौजूदगी का पता लगाया जाता है। फाइलेरिया के परजीवी रात में ही सक्रिय होते हैं, इसलिए नाइट ब्लड सर्वे से सही रिपोर्ट पता चल पाता है। उन्होंने पांडेयपट्‌टी समेत सभी जिले वासियों से एनबीएस को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील की। मौके पर जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. शैलेन्द्र कुमार, एमओआईसी डॉ मिथिलेश सिंह, वीबीडीसी राजीव कुमार, बीसीएम प्रिंस कुमार सिंह, नगर वार्ड पार्षद सदस्य के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम, स्थानीय गांव के फ्रंटलाइन वर्कर्स व जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहें।

जिले में बनाए गए हैं 24 साइट :
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. शैलेंद्र कुमार ने बताया कि पांडेयपट्‌टी समेत जिले में 12 सेंटिनल और 12 रैंडम साइट बनाए गए हैं। जहां पर रात्री में रक्त के नमूने लिए जाएंगे। इसके लिए सदर प्रखंड के शहरी क्षेत्र में पांडेयपट्‌टी व ग्रामीण क्षेत्र में बड़कागांव, चौसा के सरेंजा, राजपुर के तियरा, इटाढ़ी के खुर्दा, सिमरी के सिमरी बाजार, डुमरांव के अरियांव, नावानगर के गिरिधर बरांव, केसठ के केसठ बाजार, ब्रह्मपुर के देवकुली, चक्की के भोला डेरा तथा चौगाईं के अंबेडकर पट्‌टी का चयन किया गया है। इसी प्रकार रैंडम साइट्स में बक्सर के शहरी क्षेत्र का मल्लाह टोला व ग्रामीण क्षेत्र का तिवारीपुर, चौसा का सोनपा, राजपुर में उत्तमपुर, इटाढ़ी का एचएससी, सिमरी का नगवां, डुमरांव का नावाडेरा, नावानगर का अतमी, केसठ का दसियांव, ब्रह्मपुर का धरावली, चक्की का अरक और चौगाईं का मसरिया गांव शामिल है।

11 साइट्स से लिए गए 985 नमूने:
वीबीडीएस राजीव कुमार ने बताया कि जिले में 20 जून से सभी प्रखंडों में एनबीएस शुरू हो चुका है। पहले दिन जिले में 11 साइट्स पर 985 लोगों के नमूने लिए गए। हालांकि, प्रत्येक साइट्स से 300 लोगों के खून का सैंपल लेना है। पहला दिन होने के कारण रफ्तार थोड़ी धीमी रही। लेकिन, मंगलवार से इसको बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभाग के गाइट लाइन्स के अनुसार रात 8:30 बजे से लेकर 12 बजे तक ही साइट्स पर सैंपल लिए जाएंगे। जिसकी जांच सैंपल लेने के 24 घंटों के अंदर कर लेनी है। इसके लिए प्रत्येक प्रखंड के दो-दो लैब टेक्नीशियन को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। वीबीडीएस ने बताया कि विभाग के अनुसार जिन इलाकों में माइक्रो फाइलेरियासिस का रेट एक प्रतिशत से अधिक होगा वहीं एमडीएम अभियान चलाया जाएगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!