Wednesday, January 15, 2025
Samastipur

दिल्ली जाने के लिए दलसिंहसराय से पकड़ता ट्रेन,उससे पहले ही सड़क हादसे में दो भाइयों की हो गई मौत

समस्तीपुर के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के भरपूरा गांव के पास बुधवार को सड़क हादसे में सहोदर भाई की मौत हो गई। मृतक की पहचान विभूतिपुर पूरब पंचायत के वार्ड 10 निवासी रामविलास यादव के पुत्र गोलू कुमार(31) और चंदन कुमार(27) के रूप में की गई है। गोलू की शादी 3 मई को हुई थी। उधर घटना की सूचना के बाद बड़ी संख्या में मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और लोगों ने दोनों भाइयों का शव सड़क पर रखकर जाम कर दिया। जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई । जाम से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

 

 

बाद में मौके पर पहुंची विभूतिपुर पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया । पुलिस ने दोनों भाइयों के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। घटना के संबंध में बताया गया है कि गोलू और चंदन दिल्ली जाने के लिए घर से बाइक से एक साथ निकले थे। वह अपनी बाइक अपनी बहन के घर सलखन्नी में लगाकर शाम समस्तीपुर स्टेशन से स्वतंत्रा सेनानी एक्सप्रेस पकड़कर दिल्ली जाने वाले थे। दोनों भाई बाइक से आ रहे थे इसी दौरान भरपुरा गांव के पास समस्तीपुर की ओर से आ रही एक पिकअप ने सामने से ठोकर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर मौत हो गई।

 

आक्रोशित लोगों ने 2 घंटे तक किया सड़क जाम

घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई लोगों ने दोनों भाइयों का शव सड़क पर रखकर समस्तीपुर-रोसड़ा पथ को जाम कर दिया आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे। बाद में पहुंचे विभूतिपुर के थाना अध्यक्ष संदीप पाल ने लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!