Wednesday, January 15, 2025
Patna

नालंदा ;केंद्र सरकार के खिलाफ महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

नालंदा ;जाति आधारित गणना महंगाई, बेरोजगारी पर रोक लगाने, संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग करने के विरुद्ध,किसानों की आय दोगुनी करने और उन्माद की राजनीति पर रोक लगाने को लेकर महागठबंधन के द्वारा बिहारशरीफ के अस्पताल चौराहा पर एक दिवसीय धरना दिया गया।

 

धरना में महागठबंधन के सभी नेता शामिल हुए। धरना को संबोधित करते हुए नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस बार महागठबंधन में लोग भले ही सीट लेने के लिए नेता व्याकुल है ठीक इसके विपरीत एनडीए में कोई चुनाव में सीट लेने के लिए तैयार नहीं है। नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने दावे के साथ भारतीय जनता पार्टी के जो सबसे मजबूत नेता है उन्हें नालंदा से चुनाव लड़ने की चुनौती दी है।उन्हें नालंदा की धरती पर से 3 लाख वोटों से परास्त होना पड़ेगा।

 

वही बीजेपी कोर कमेटी की बैठक के बाद एनडीए के सीट के बंटवारे पर चुटकी लेते हुए नालंदा सांसद ने कहा एनडीए में अब चुनाव लड़ने वाले को ही टिकट नहीं खोज रहे हैं सब लोग रुपए की खोज कर रहे हैं। नरेंद्र मोदी के द्वारा जो 9 वर्षों में बड़े पूंजीपतियों से रुपया जमाकर अपने पास में रखे हैं उन रुपयों की मांग एनडीए में शामिल घटक दल मांग रहे हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!