Monday, January 20, 2025
LakhisaraiEducation

माउंट लिटरा ज़ी स्कूल लखीसराय में हुआ स्कालरशिप टेस्ट,इतने बच्चे लिए भाग

लखीसराय।संजीव गांधी।माउंट लिटरा ज़ी स्कूल लखीसराय में शनिवार को मेघावी छात्रो के लिए स्कालरशिप टेस्ट किया गया। प्रचंड गर्मी के बावजूद इस कार्यक्रम में क़रीब 133 बच्चों ने बढ चढ कर भाग लिया।
स्कूल के डायरेक्टर संजीव स्नेही ने बताया की ज़ी ग्रुप की इस संस्था के द्वारा वैसे मेघावी छात्रो को निःशुल्क एडमिशन प्रदान किया गया। हालांकि आज बहुत सारे बच्चे हीट वेव के कारण परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सके। डायरेक्टर संजीव स्नेही के अनुसार इसके लिए पुनः एक बार फिर स्कालरशिप परीक्षा का आयोजित किए जाने पर विचार किया जायेगा। इस कदम में आगे की कार्यवाही की जा चुकी है जल्द ही इसकी जानकारी दी जाएगी।

Dss WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
bihar whatsapp Channel Join Now

विदित हो कि लखीसराय में पहली बार कोई ब्रांडेड स्कूल का आगमन हुआ है जिससे की आम जनता में हर्ष का माहौल है। स्कूल लखीसराय जैसे छोटे जगह पे भी बड़े शहरो की जैसी पढ़ाई की सुविधा दी जा रही है।

आज के इस कार्यक्रम में स्कूल के वाईस चेयरमैन रंजन स्नेही, रिलेशनशिप मैनेजर पवन कुमार एवं अन्य शिक्षक गण मौजूद थे।

error: Content is protected !!