रांची से चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ एक गिरफ्तार
गया। रामपुर थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग दौरान एक बाइक चोर को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया चोर मेडिकल थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव का रहने वाला है। मोटरसाइकिल छह वर्ष पूर्व रांची के मूरी थाना क्षेत्र से चुराई गई थी।
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि अपराध पर रोकथाम और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए जिले में सख्ती से वाहन चेकिंग का आदेश दिया गया है। इसी आदेश के तहत रामपुर थाने की पुलिस शाम के वक्त वाहन चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बाइक सवार को रुकवा कर चेकिंग की तो पुलिस की टीम को बाइक सवार की हरकतों पर शक हुआ। पुलिस ने गहना से पूछताछ की तो पता चला कि बाइक सवार की बाइक चोरी की है। रांची के मूरी थाना क्षेत्र से वर्ष 2017 मंे बाइक चुराई गई थी। पकड़े गए युवक ने अपनी पहचान चंदन कुमार के रूप में दी है। वह मेडिकल थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव का रहने वाला है।
आरोपी के पास से एक मोबाइल बरामद की गई है। एसएसपी ने बताया कि वाहन चेकिंग के तहत पूर्व में भी कई अपराधी पकड़े जा चुके हैं। इस अभियान का रिजल्ट विभिन्न थाना क्षेत्र से बेहतर आ रहा है। उन्होंने कहा कि जिन थाना क्षेत्र से वाहन चेकिंग का रिजल्ट बेहतर नहीं आ रहा है। उन्हें सख्त चेतावनी दी गई है। वाहन चेकिंग का आदेश न केवल शहर के थानों को बल्कि ग्रामीण क्षेत्र के थानों को भी दिया गया है।