Saturday, January 11, 2025
Patna

लालू की लाडली बिटिया का बर्थडे पर मां राबड़ी ने दिया खास तोहफा,ख़ुशी से झूम उठीं रोहिणी

लालू की लाडली बिटिया का बर्थडे । आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की लाडली बिटिया रोहिणी आचार्य अपना जन्मदिन मना रही हैं। अपने पिता लालू यादव को किडनी देने के बाद वो अब बिलकुल स्वस्थ हैं। मां राबड़ी देवी ने इस खास मौके पर रोहिणी को अनोखे अंदाज में बर्थडे विश किया है। वहीँ मां से मिला फेवरेट गिफ्ट पाकर वो खुशी से झूम उठी।

 

 

 

रोहिणी आचार्य ने अपने सोशल मीडिया के आधिकारिक अकाउंट पर पोस्ट कर माँ राबड़ी देवी से बर्थडे पर मिले उपहार के लिए धन्यवाद कहा है। उन्होंने पोस्ट कर कहा कि ‘आम के राजा मालदा और लीची के साथ अपने जन्मदिन की शुरुआत करने के लिए कितनी खूबसूरत सुबह है भेजने के लिए धन्यवाद माँ और आप्टी’

 

बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का सिंगापुर में 5 दिसंबर को किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें अपनी किडनी दी थी। किडनी ट्रांसप्लांट के बाद अब लालू यादव की सेहत में काफी सुधार आया है वो अब पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और वर्तमान में पटना में ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!