Friday, November 22, 2024
HealthPatna

Medical;चाइल्ड हेल्थ में किर्तिमान लिख रहा बिहार का यह जिला,मिला मुस्कान सर्टिफिकेशन

 

Medical news;सीतामढ़ी जिला अस्पताल ने पूरे राज्य में चाइल्ड हेल्थ के लिए अपना परचम लहराया है। इसमें बेहतर कार्य करने के लिए यहां के जिला अस्पताल को मुस्कान सर्टिफिकेशन मिला है। जिला अस्पताल के अस्पताल प्रबंधक विजय झा ने बताया कि राज्य से मुस्कान सर्टिफिकेशन मिलने के बाद राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक ने राष्ट्रीय स्तर पर इसके असेसमेंट के लिए केंद्र को पत्र भी लिखा है। कुछ दिनों बाद जांचकर्ताओं की टीम जिला अस्पताल को राष्ट्रीय स्तर के मानकों पर जांचेगी, उसमें खरा उतरने के बाद यह देश का पहला जिला अस्पताल होगा जिसे मुस्कान सर्टिफिकेशन मिला होगा।Medical

Dss WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
bihar whatsapp Channel Join Now
Medical

चार स्तरों के मानकों पर होती है जांच:

अस्पताल प्रबंधक विजय झा ने कहा कि मुस्कान सर्टिफिकेशन के लिए चार स्तरों के मानकों पर खरा उतरना होता है। जिसमें एसएनसीयू, स्पेशल चाइल्ड ओपीडी, स्पेशल चाइल्ड वार्ड और पोषण पुर्नवास केंद्र शामिल है। कुछ दिन पहले राज्य से इन चारों विभागों को मानक पर जांचने तीन सदस्यों की टीम आयी थी, जिन्होने चार दिन रहकर जांच की थी। मुस्कान सर्टिफिकेशन के लिए 70 प्रतिशत अंको की जरूरत होती है, जिसमें इन चारो विभागों को 80 से 82 प्रतिशत अंक मिले है।Medical

जीरो से 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए स्पेशल व्यवस्था:

विजय झा ने कहा कि जिला अस्पताल में जीरो से 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए स्पेशल व्यवस्था है। एसएनसीयू में जहां जीरो से 28 दिनों तक के नवजातों का इलाज होता है। वहीं स्पेशल चाइल्ड वार्ड में 29 दिन से लेकर 12 साल तक के बच्चों के सामान्य और क्रिटिकल इलाज होता है। प्रत्येक वार्ड में पर्याप्त चिकित्सक और चौबीसों घंटे लैब की व्यवस्था है। ऐसे बच्चे जिन्हें लैब की जरूरत हो और वह लैब तक नहीं जा सकते उनके लिए उचित मशीन के द्वारा बेड पर ही सुविधा दी जाती है।Medical

error: Content is protected !!