दरभंगा फोरलेन के बाजिदपुर मझौली से दिघरा पट्टी होते मधौल तक बनेगा 21.39 किमी रिंग रोड…
दरभंगा।मुजफ्फरपुर।रिंग राेड निर्माण की उम्मीद एक बार फिर जगी है। दाे वर्षाें से जारी कवायद एक कदम और आगे बढ़ी है। अब रिंग राेड सह बायपास का निर्माण दरभंगा फाेरलेन के बाजिदपुर मझाैली से बराैनी एनएच के दिघरा पट्टी के रास्ते हाजीपुर फाेरलेन के मधाैल में मुजफ्फरपुर बायपास से मिलेगा। इस तरह दरभंगा फाेरलेन के बाजिदपुर मझाैली से बराैनी एनएच के दिघरा पट्टी हाेते हुए हाजीपुर फाेरलेन के मधाैल बायपास से सदातपुर में एनएच-28 में मिल जाएगा। इस तरह अब 21.39 किमी में नया रिंग राेड का निर्माण हाेगा।
इस पर कुल 1686 कराेड़ रुपए खर्च हाेंगे। एमएसवी इंटरनेशनल टेक प्रा. लि. नामक कंसल्टेंट एजेंसी की ओर से प्रस्तावित तीन वैकल्पिक अलाइनमेंट में से उक्त अलाइनमेंट काे भूमि अधिग्रहण समिति (एलएसी) से मंजूरी के लिए एनएचएआई के दरभंगा पीडी ने मुख्यालय काे भेज दिया है। दरअसल, दरभंगा व मधुबनी जिला के साथ-साथ मुजफ्फरपुर के बाेचहां, गायघाट, कटरा से पटना जाने वाले वाहन शहर हाेकर गुजरते हैं। इससे शहर के ट्रैफिक में घंटाें वाहन फंसे रहते हैं। दरभंगा-मधुबनी से आने वाली गाड़ियां बखरी के बाद जीराेमाइल, बैरिया, चांदनी चाैक, भगवानपुर, गाेबरसही तथा रामदयालुनगर से लेकर मधाैल तक रेंगती रहती हैं।
2021 में एनएचएआई ने रिंग राेड बनाने का निर्णय लिया था
वर्ष 2021 में मुजफ्फरपुर-बराैनी एनएच काे फाेरलेन निर्माण के लिए डीपीआर बनाने के दाैरान एनएचएआई की ओर से रिंग राेड बनाने का निर्णय लिया गया था। तब, दरभंगा फाेरलेन के बखरी से रघुनाथपुर जगदीश, राेहुआ राजाराम, माेहम्मदपुर माेबारक, चकभिक्खी, दिघरा, माधाेपुर सुस्ता से मधाैल तक करीब 18.6 किमी रिंग राेड काे मुजफ्फरपुर बायपास में मिलाने का प्रस्ताव था। इसमें करीब 38 गांव की जमीन का अधिग्रहण हाेना था। 94 हेक्टेयर जमीन के लिए 673 कराेड़ रुपए की आवश्यकता थी।
पर, तिरहुत नहर काे लेकर जल संसाधन विभाग की ओर से आपत्ति आने के बाद से मामला फंसा हुआ था। कंसल्टेंट एजेंसी की ओर से रिंग राेड के लिए तीन वैकल्पिक अलाइनमेंट का प्रस्ताव दिया गया। पहले प्रस्ताव में हरपुर बखरी से दिघरा पट्टी हाेते हुए मधाैल तक, दूसरा चांदनी चाैक से रामदयालुनगर तक एलीवेटेड राेड तथा तीसरे प्रस्ताव में बराैनी फाेरलेन के दिघरा पट्टी से वाया राेशनपुर, रजवाड़ाडीह हाेते हुए दरभंगा फाेरलेन के बाजिदपुर मझाैली तक 13.56 किमी रिंग राेड सह बायपास का निर्माण किया जाए। इसके साथ ही दिघरा पट्टी से हाजीपुर फाेरलेन के मधाैल तक 7.83 किमी रिंग राेड का निर्माण किया जाए।
तीसरे अलाइनमेंट पर बनी सहमति
दरभंगा एनएचएआई के परियाेजना निदेशक ने तीसरे विकल्प पर सहमति जता कर दरभंगा फाेरलेन के बाजिदपुर मझाैली से लेकर बराैनी एनएच के दिघरा पट्टी हाेते हुए हाजीपुर फाेरलेन के मधाैल बायपास माेड़ में रिंग राेड काे मिला दिया जाए।
दाे खंड में 21.39 किमी लंबा हाेगा रिंग राेड
बाजिदपुर मझाैली से मधाैल तक फाेरलेन हाेगा रिंग राेड। बाजिदपुर मझाैली से दिघरा पट्टी तक 13.56 किमी तथा दिघरा पट्टी से मधाैल तक 7.83 किमी लंबा होगा।
रिंग रोड प्रोजेक्ट…
107.86 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण
577.583 कराेड़ जमीन अधिग्रहण में लागत
927 कराेड़ मझाैली से दिघरा पट्टी तक लागत
759 कराेड़ दिघरा पट्टी से मधाैल तक लागत
रिंग रोड पर ये बनेगा
वीयूपी- 2
एसवीयूपी- 6
एलवीयूपी- 8
आरओबी- 2
फ्लाईओवर-1
एलिवेटेड-1
मेजर ब्रिज- 4
कल्वर्ट- 3