Sunday, January 5, 2025
Patna

शाहपुर में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को पकड़ लोगों ने कराई शादी

बिहार के छौड़ाही।सहायक थाना क्षेत्र के शाहपुर पंचायत में बराबर अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की ग्रामीणों ने पकड़कर शादी करा दी। दरअसल प्रेमी सोमवार की सुबह अपनी प्रेमिका से मिलने शाहपुर पंचायत के वार्ड 6 स्थित उसके घर पहुंचा था। प्रेमिका के माता-पिता के बाहर होने का फायदा उठाकर प्रेमी उसके घर में दाखिल हुआ लेकिन ग्रामीणों की नजर से वह नहीं बच सका।

जिसके बाद ग्रामीणों ने प्रेमी को इश्क फरमाते रंगे हाथ दबोच लिया और शाम तकरीबन 9 बजे दोनों की शादी करा दी। प्रेमी चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के कुंभी निवासी दयाराम यादव का पुत्र अभिषेक कुमार यादव बताया जा रहा है। जबकि प्रेमिका स्थानीय रामपुकार महतो की पुत्री खुशबू कुमारी है। शादी के बाद इसकी सूचना पुलिस व दोनों के परिजनों को दी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!