Saturday, December 28, 2024
Ajab Gajab NewsSamastipur

फेसबुक पर हुआ इश्‍क,3 साल बाद सि‍पाही ने प्रेमिका से रचाया ब्‍याह,समस्तीपुर में कानून के रखवाले ने तोड़ी जाति की दीवार

फेसबुक पर हुआ इश्‍क।समस्तीपुर: सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म फेसबुक पर तीन साल पहले हुई दोस्‍ती और बात बहुत दूर तक चली गई। फेसबुक पर चैटिंग करते करते युवा मन के बीच नजदीकियां बढ़ी और दोनों प्यार कर बैठे।

 

 

परिवार की नजरों से छिप-छिपकर दोनों के बीच एकांत में मिलने का क्रम शुरू हो गया। प्रेमी युगल शादी कर पूरी जिंदगी साथ निभाना चाहते थे, लेकिन बीच में जाति की दीवार खड़ी थी।प्रेमी युगल के स्वजन नहीं चाहते थे कि दोनों की शादी हो। दो दिन पूर्व प्रेमिका ने समस्तीपुर महिला थाना में एक आवेदन देकर गुहार लगाई, जिसके बाद कानून के आगे जाति की यह दीवार भी टूट गई। मंगलवार को प्रेमी युगल ने स्वेच्छा से थानेश्वर स्थान महादेव मंदिर में शादी रचाई।

 

 

ऐसे हुई लव स्‍टोरी की शुरुआत

मुजफ्फरपुर जिला के कांटी थाना क्षेत्र के शुभंकरपुर निवासी संजीव बैठा और समस्तीपुर के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के केराई निवासी पूजा यादव एक दूसरे को बेइंतहा मोहब्बत करते थे।तीन वर्ष पूर्व सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर दोनों की जान-पहचान बढी। संजीव बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर भागलपुर में तैनात हैं। वहीं, पूजा समस्तीपुर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करती थी।

 

इस दौरान फेसबुक पर चैटिंग करते करते हुए दोनों की दोस्‍ती प्यार में बदल गई, लेकिन कहते हैं ना कि इश्क और मुश्‍क छिपाए नहीं छिपते और इस प्रेमी युगल की प्रेम कहानी का पता इनके घरवालों को चल गया। प्रेमी युगल शादी कर पूरी जिंदगी साथ निभाना चाहते थे, लेकिन बीच में जाति आड़े आ रही थी। प्रेमी युगल के स्वजन नहीं चाहते थे कि‍ दोनों की शादी हो।

 

प्रेमी युगल अपने स्वजनों को शादी के लिए राजी करने का भरसक प्रयास किया, लेकिन जब बात नहीं बनी तो प्रेमिका ने समस्तीपुर महिला थाना में आवेदन देकर गुहार लगाई और शादी कर ली। महिला थानाध्यक्ष पुष्पलता ने बताया कि दोनों बालिग हैं। प्रेमी युगल ने अपने स्वेच्छा से शादी रचाई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!