Tuesday, January 21, 2025
PatnaSamastipurVaishali

Lalu Prasad Yadav;पुरा बिहार मना रहा 76th Birthday, जानिए लालू कैसे बने सियासत के सिकंदर? 5 फैसलों ने बदली किस्मत

Lalu Prasad Yadav,Lalu Yadav’s 76th Birthday,आज पुरा बिहार एक गरीब चरवाहा, सामाजिक न्याय की लड़ाई के कारण बिहार जैसे राज्य का मुख्यमंत्री बना था. इसके बावजूद उसने अपने बदन से आने वाली मिट्टी की गंध को आज तक मिटने नहीं दिया. वो एक ऐसा नेता है, जिसे जनता के नब्ज की समझ है, वो जब बोलता है, तो बड़े-बड़े सियासी धुरंधरा भी ठहर जाते थे.वैसे Lalu Prasad Yadav का 76वां जन्मदिन मनाया जा रहा है। इस बार का जन्मदिन RJD अध्यक्ष के लिए कई मायनों में खास है. पहला, लालू यादव शरीर से स्वस्थ्य हैं और दूसरा घर में पोती ‘कात्यायनी’ का भी आगमान हो चुका है. साथ ही, बिहार में RJD गठबंधन की सरकार है, जिसने लालू की सियासी ताकत को और मजबूत कर दिया है. यानी लालू और उनके परिवार के लिए फुल एंजॉयमेंट का समय है.

Lalu Prasad Yadav,Lalu Yadav’s 76th Birthday,

Lalu Prasad Yadav,Lalu Yadav’s 76th Birthday(फोटो फेसबुक)

राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) का आज 76वां जन्मदिन है. देर रात में लालू ने परिवार के सदस्यों के साथ केक काटा. लालू के जन्म जन्मदिन को लेकर परिवार ही नहीं बल्कि लालू के समर्थक और कार्यकर्ता भी आज काफी उत्साहित हैं. शनिवार की शाम लालू प्रसाद यादव की पुत्री रोहिणी आचार्य भी पटना पहुंचीं. केक कटिंग की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की गई हैं.

तस्वीर में रोहिणी आचार्य उनके बेटे, बड़ी बेटी मीसा भारती एवं उनके बच्चे, तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री यादव भी दिख रही हैं. राबड़ी देवी भी तस्वीर में दिख रही हैं. तस्वीरों में काफी खुशी का माहौल दिख रहा है. रोहिणी आचार्य ने अपने ट्वीट में लिखा है- “पूरा देश दे रहा है आज उनको जन्मदिन की बधाई, आप लोगों के अधिकार के खातिर लड़ी है जिन्होंने लंबी लड़ाई… हैप्पी बर्थडे पापा आपको हमारी उम्र लग जाए.”

Lalu Prasad Yadav,Lalu Yadav’s 76th Birthday

तेजस्वी ने ट्वीट कर दी बधाई

लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर रात में केक कटिंग के दौरान उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं. तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में लिखा- “देश-विदेश में बिहार का नाम रोशन करने वाले, मजबूत शख्सियत एवं दृढ़ व्यक्तित्व के धनी, सामाजिक न्याय के प्रेरणा आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी को अवतरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई, सामाजिक न्याय के महानायक लालू”.

Lalu Prasad Yadav,Lalu Yadav’s 76th Birthday(फोटो फेसबूक पेज)

 

राबड़ी आवास में आज कटेगा केक, कार्यकर्ता करेंगे भोज

लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं को कई तरह के निर्देश दिए गए हैं.10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के आवास में आज लालू के चाहने वाले नेता, कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहेंगे. यहां 76 पाउंड का केक काटा जाएगा. इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने राज्य के सभी जिला अध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्षों को नोटिस जारी करके लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन को “सामाजिक न्याय एवं सद्भावना दिवस” के रूप में मनाने का निर्देश दिया है.

Lalu Prasad Yadav,Lalu Yadav’s 76th Birthday

जगदानंद सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों को निर्देश दिया है कि लालू प्रसाद यादव के 76वें जन्मदिन के मौके पर गरीबों के साथ सहभोज का कार्यक्रम करें. अस्पतालों में मरीजों के बीच फल वितरण करें. प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर तक केक काटने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि इस बार लालू प्रसाद यादव काफी स्वस्थ हैं और पटना में है. कार्यकर्ताओं में खुशी देखी जा रही है. लालू पिछले वर्ष अस्पताल में थे और बीमार थे. इससे पहले जेल में थे तो पार्टी ने कभी केक काटने का कार्यक्रम नहीं किया था.

Lalu Prasad Yadav,Lalu Yadav’s 76th Birthday(फोटो फेसबूक पेज)

 

Lalu Yadav’s Birthday: हाजीपुर: हाजीपुर में रविवार को आरजेडी नेता और समर्थकों ने बुलडोजर पर चढ़कर लालू यादव का जन्मदिन मनाया. बुलडोजर पर ही केक काटा गया और एक दूसरे को खिलाया गया. इस दौरान लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगाए गए और उनकी लंबी उम्र की प्रार्थना की गई.

Lalu Prasad Yadav,Lalu Yadav’s 76th Birthday

बुलडोजर पर लालू यादव की तस्वीर वाला पोस्टर लगाकर आरजेडी नेता और समर्थक लालू यादव का जन्मदिन मनाते दिखे. आरजेडी नेता केदार प्रसाद यादव ने जन्मदिन के मौके पर देश की सभी विपक्षी पार्टियों से अपील करते हुए कहा कि लालू यादव के जन्मदिन के मौके पर सभी विपक्षी पार्टी एक साथ हो जाए और केंद्र से बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंके.

आरजेडी नेताओं और समर्थकों के बीच खुशी की लहर

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन को लेकर पूरे बिहार में आरजेडी नेताओं और समर्थकों के बीच खुशी की लहर है. केदार प्रसाद यादव ने लालू यादव को गरीबों का मसीहा बताते हुए उनके लंबी उम्र की कामना भी की.

इस मौके पर आरजेडी नेता केदार प्रसाद यादव ने कहा कि लालू यादव देश के करोड़ों लोगों के आशीर्वाद से स्वस्थ हैं. हम चाहेंगे कि जल्द बीजेपी की गलत नीतियों को खत्म करें और देश का कमाल संभालें, इतना ही नहीं आरजेडी नेता केदार प्रसाद यादव ने लालू यादव के जन्मदिन के मौके पर देश की सभी विपक्षी पार्टियां से भीअपील करते दिखे और कहा कि लालू यादव के जन्मदिन के मौके पर सभी विपक्षी पार्टियां एक हो जाए और बीजेपी को सरकार से बेदखल कर दें.

Lalu Prasad Yadav,Lalu Yadav’s 76th Birthday

बता दें कि अनोखे तरीके से लालू यादव का जन्मदिन मनाने वाले आरजेडी नेता केदार प्रसाद यादव अक्सर अनोखे तरीके से केंद्र सरकार के खिलाफ या विपक्ष में रहने पर भी राज्य सरकार के खिलाफ विरोध करने के लिए जाने जाते हैं. अक्सर एक से बढ़कर एक अनोखे तरीके अपनाकर कार्यक्रम करते हैं. एक बार फिर उन्होंने लालू यादव के जन्मदिन के मौके पर हाजीपुर के भगवानपुर में बुलडोजर पर चढ़कर जन्मदिन मनाया है. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Lalu Prasad Yadav,Lalu Yadav’s 76th Birthday

Lalu Prasad Yadav,Lalu Yadav’s 76th Birthday(फोटो फेसबूक पेज)

जहानाबाद: आजेडी सुप्रीमो लालू यादव के जन्मदिन पर रविवार को बिहार के कई हिस्सों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में जहानाबाद में भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जहानाबाद के काको प्रखंड के रानीपुर गांव में आयोजित कार्यक्रम में विधान परिषद कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव एवं विधायक सुदय यादव सहित बड़ी संख्या में लोगों ने केक काटकर लालू यादव का जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उपस्थित जनसमूह को भोज भी कराया गया.

‘अपने हक की लड़ाई लड़ें लोग’
आजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के सम्मान में जहानाबाद में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव ने कहा कि लालू यादव देश दुनिया में सामाजिक न्याय और सामाजिक सद्भाव के प्रतीक हैं. उनके जन्मदिन पर हम लोग भोजन कराकर गरीबों की भूख मिटाने नहीं बल्कि उनके अंदर के भूख को जगाने आए हैं कि वे आगे बढ़ें और सम्मान की जिंदगी जिएं और अपने हक की लड़ाई लड़ें.

Lalu Prasad Yadav,Lalu Yadav’s 76th Birthday

लालू को बताया सामाजिक सद्भाव का मसीहा

उन्होंने कहा कि समाज का गरीब तबका अभी भी अपने अधिकारों से वंचित है इसलिए उसे जागरूक होना जरूरी है. इस मौके पर विधायक सुदय यादव ने कहा कि लालू प्रसाद यादव बाबा साहब अंबेडकर के बाद सामाजिक सद्भाव के दूसरे मसीहा हैं और उनके जन्मदिन को हम लोग गांव-गांव में मना कर लोगों को उनके हक के लिए जागरूक कर रहे हैं.

इधर मखदुमपुर विधायक सतीश दास ने इंद्रपुर और नेर गांव के दलित समाज के लोगों के बीच भोज का आयोजन करने के साथ- साथ कलम और किताब का वितरण किया. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद सदैव दलितों का उत्थान चाहते हैं और उन्होंने गरीबों को पढ़ना-लिखना सीखो का नारा दिया है. इसी तरह जिला पार्षद आभा रानी ने यदु बिगहा और आजाद नगर के दलितों के बीच भोज का आयोजन कर आजेडी सुप्रीमो लालू यादव का जन्मदिन मनाया.

Lalu Prasad Yadav,Lalu Yadav’s 76th Birthday

Lalu Prasad Yadav,Lalu Yadav’s 76th Birthday(फोटो फेसबूक पेज)

ऐसे में आइये आपको RJD अध्यक्ष के वो पांच बड़े फैसले बताते हैं, जिसके कारण लालू, आज लालू प्रसाद यादव बन पाये और उनके इन फैसलों की चर्चा, आज भी, और आगे आने वाले समय में भी होती रही रहेगी.

1- लालकृष्ण आडवाणी का रथ रोकना
अपने मुख्यमंत्री पद के पहले टर्म में ही लालू यादव ने एक बड़ा राजनीतिक फैसला, लालकृष्ण आडवाणी को गिरफ्तार करने का लिया. यह एक बड़ी चुनौती थी. आडवाणी भारतीय राजनीति में एक बड़े कद के नेता थे. केंद्र में वीपी सिंह की सरकार बीजेपी के समर्थन पर चल रही थी.

लालू यादव ने 23 अक्टूबर 1990 को समस्तीपुर के सर्किट हाउस से आधी रात के बाद उनको गिरफ्तार किया. आडवाणी ने वीपी सिंह, मुलायम सिंह यादव समेत सभी नेताओं को चुनौती दी थी कि कोई उनको गिरफ्तार करके दिखाये. इस चुनौती को युवा मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने स्वीकार किया और उनको गिरफ्तार कर लिया.

Lalu Prasad Yadav,Lalu Yadav’s 76th Birthday

2- राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाना
लालू यादव बिहार के मुखयमंत्री के तौर पर अपने दूसरे टर्म 1996 में विवादों में आ गये और चारा घोटाले में आरोपी बन गये. उस वक्त उन्हें मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ा. तब, उन्होंने पत्नी राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाने का निर्णय लिया. ये उनके राजनीतिक जीवन का बड़ा टर्निंग प्वाइंट था. राबड़ी देवी केवल नाम के लिए सीएम थीं, सारा काम लालू ही रिमोट कंट्रोल से करते थे. राबड़ी सिर्फ कक्षा आठवीं तक पढ़ी हैं.

3- राष्ट्रीय जनता दल का गठन
चारा घोटाले में नाम आने के बाद लालू यादव मुख्यमंत्री पद छोड़ने को तैयार हो गये, लेकिन उनकी इच्छा थी कि उन्हें जनता दल का अध्यक्ष रहने दिया जाये, पर ऐसा नहीं हुआ. इसके बाद लालू यादव ने 5 जुलाई 1997 में राष्ट्रीय जनता दल का गठन किया. उन्होंने बिहार में RJD को खड़ा किया और साल 2000, 2015, 2020 में RJD बिहार की नंबर वन पार्टी बनी.

Lalu Prasad Yadav,Lalu Yadav’s 76th Birthday

4- रेलवे को ‘लाइफलाइन’ बनाया
लालू यादव 2004 से 2009 तक केंद्र की UPA सरकार में रेल मंत्री रहे. उन्होंने रेल मंत्री के रूप में कई ऐतिहासिक काम किये, फिर चाहे वो गरीबों के लिए सस्ती रेल यात्रा संभव कराना हो, या फिर रेलवे को मुनाफा पहुंचाना हो, लालू यादव का रेल मंत्री का कार्यकाल हमेशा याद किया जायेगा.

Lalu Prasad Yadav,Lalu Yadav’s 76th Birthday(फोटो फेसबूक पेज)

लेकिन लालू की रेल मंत्री के रूप में सबसे बड़ी सफलता यह रही कि उन्हें देश के टॉप मैनेजमेंट संस्थान IIM अहमदाबाद में, गेस्ट फैक्लटी के रूप में क्लास लेने के लिए बुलाया गया था.
लालू यादव, विद्यार्थियों को मैनेजमेंट का ज्ञान देने अहमदाबाद पहुंचे थे. यहां उन्होंने रेलमंत्री बनने के बाद से मंत्रालय में हुई प्रगति के बारे में विद्यार्थियों से तीन घंटे तक चर्चा की थी.

5- बिहार की छवि बरकरार रखी
लालू यादव की जिंदगी का एक बड़ा फैसला खुद को एक ऐसे नेता के रूप में प्रचारित करने का था, जो जय प्रकाश नारायण (JP) और राम मनोहर लोहिया की छवि का प्रतिनिधित्व करता हो. उन्होंने बिहार की छवि को आंदोलन की धरती के रूप हमेशा बरकरार रखा.

Lalu Prasad Yadav,Lalu Yadav’s 76th Birthday

इन सबसे इतर, लालू के व्यक्तित्व की एक खास बात उनका ठेठ गंवई अंदाज और मसखरापन वाला स्वभाव है, जो उनको व्यक्तिगत रूप से बिहार की दलित, पिछड़ी और गरीब जनता के करीब लाती है. ऐसे लोग उनमें अपने मसीहा होने का अनुभव करते हैं. यही वजह है कि तमाम आपराधिक गतिविधियों और जरायम पेशे की जमीन रहा बिहार, उनके देसी परिवेश और मुंहफट बोलचाल की शैली में अपनापन महसूस करता है.

(Lalu Prasad Yadav,Lalu Yadav’s 76th Birthday)

error: Content is protected !!