Sunday, April 20, 2025
Vaishali

स्वैच्छिक रक्त दाता शिविर का किया गया आयोजन।   

लखीसराय।जिलाधिकारी अमरेंद्र कुमार एवं सिविल सर्जन डॉ विनोद प्रसाद सिन्हा  के संयुक्त देखरेख में  बुधवार को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर 32 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, ‘एफ’ समवाय, कजरा, लखीसराय के द्वारा स्वैच्छिक रक्त दाता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में असिस्टेंट कमांडेंट शिवम कुमार मिश्रा के देखरेख में उनके लक्ष्य के अनुरूप कुल 32 स्वैच्छिक रक्त दाताओं द्वारा रक्त दान किया गया। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर इस शिविर में  एडीएम सुधांशु शेखर, एएसपी अभियान मोतीलाल एवं  एएसपी सह एसडीपीओ रौशन कुमार ने भी स्वैच्छिक रक्त दान कर सभी जवानों का मनोबल बढ़ाया।इस शिविर को सफल बनाने के उद्देश्य से सिविल सर्जन के आदेशानुसार रक्त अधिकोष लखीसराय से एक मेडिकल टीम को भी उक्त शिविर में भेजा गया था।  जिसमें चिकित्सा पदाधिकारी – डॉ रौशेक कुमार,जी एन एम सीमा कुमारी, जिला एड्स बचाव एवं नियंत्रण इकाई के जिला कार्यक्रम प्रबंधक-अरविंद कुमार रॉय,प्रयोगशाला प्रावैधिक अभिषेक कुमार शामिल थे। इनके अलावा इस कार्यक्रम में अन्य अधिकारी एवं गणमान्य लोग भी मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!