Friday, January 10, 2025
Samastipur

डालसा के तत्वावधान में कार्यशाला आयोजित।

लखीसराय। जिला एवम सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार अध्यक्ष सुश्री शिल्पी सोनी राज एवम जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव  संजय कुमार के निर्देशानुसार  रविवार को लखीसराय प्रखंड के खगौर ग्राम पंचायत के अन्तर्गत वृंदावन ग्राम में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डालसा पैनल अधिवक्ता उमेश चंद्रा, पीएलभी अजय कुमार यादव की ओर से स्कूली बच्चों के बीच मुफ्त कानूनी सलाह देकर इंसाफ दिलाये जाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। मौके पर प्राकृतिक आपदा प्रबंधन, दुर्घटना, लोक अदालत सहित अन्य मामलों पर लोगों से कानूनी सहायता लेने की गुजारिश की गई। इस दौरान अजय कुमार यादव ने आपदा पीड़ितों को मिलने वाले सहायता, अधिकार के बारे में बच्चों को जानकारी देकर जागरूक किया  ।कार्यक्रम में चंदन कुमार, मोहित कुमार,अमन कुमार,नीतीश कुमार, सौरभ कुमार सहित भारी संख्या में नौनिहाल स्कूली बच्चे एवं गणमान्य लोग  मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!