साइंस फॉर सोसायटी क्षेत्रीय शाखा साउथ बिहार शाखा की दो दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न।
लखीसराय। साइंस फॉर सोसायटी क्षेत्रीय शाखा साउथ बिहार के द्वारा शेखपुरा जिले के बरबीघा के एक निजी संस्थान में हर्षवर्धन क्षेत्रीय समन्वयक की अध्यक्षता एवं जिला समन्वयक आचार्य गोपाल की संयुक्त देखरेख में दो दिवसीय कार्यशाला मंगलवार को सम्पन्न हो गया। मौके पर मुख्य वक्ता प्रो अरुण कुमार अध्यक्ष साइंस फॉर सोसायटी बिहार, सी एस झा राज्य समन्वयक बिहार,प्रो एन पी राय बिहार विश्वविद्यालय भी मौजूद थे। इस बीच स्वास्थ्य और कल्याण के लिए पारितंत्र को समझना मुख्य विषय था। मौके पर मुंगेर और भागलपुर प्रमंडल के विज्ञान और विज्ञान में अभिरुचि रखने वाले शिक्षकों ने भाग लिया। इस दौरान लखीसराय जिले से अरविन्द कुमार भारती जिला समन्वयक,प्रो मनोरंजन कुमार शैक्षिक समन्वयक, कुमार गौरव शिक्षक महिला विद्या मंदिर उच्च विद्यालय,राज कुमार मध्य विद्यालय मानो एवं सत्येन्द्र कुमार सिंह उच्च विद्यालय डकरा ने भाग लिया।
इनके अलावा कार्यशाला में 52 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का समापन में शेखपुरा के जिला शिक्षा पदाधिकारी और उद्घाटन रवि कुमार अध्यक्ष जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के द्वारा किया गया। कार्यशाला में आए हुए शिक्षक इस बीच कार्यक्रम में भाग लेने वाले अपने-अपने जिलों में विज्ञान एवं विज्ञान में अभिरुचि रखने वाले शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे । बाद में वे शिक्षक बच्चों को प्रशिक्षित करेंगे। इस बीच स्कूल के बच्चों को बाल विज्ञान कांग्रेस में भाग लेने और प्रतिभा का प्रदर्शन किए जाने के प्रति जागरूक किया जाएगा।