Jan Seva Kendra;जन सेवा केंद्र शुरू करके हर महीने कर सकते हैं मोटी कमाई,यहाँ देखे कैसे करना है आवेदन
Jan Seva Kendra (CSC): इन दिनों देश में स्टार्टअप और बिजनेस शुरू करने वाले लोगों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है, जिसके लिए एक अच्छे आइडिया की जरूरत होती है। ऐसे में अगर आप भी बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं, तो जन सेवा केंद्र (Jan Seva Kendra) एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।
दरअसल भारत सरकार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए जन सेवा केंद्र की सुविधा (CSC) मुहैया करवा रही है, जिससे जुड़कर सैकड़ों लोग अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। जन सेवा केंद्र खोलने के लिए सरकार की तरफ से लाइसेंस दिया जाता है, जिसके तहत गाँव या कस्बे में सेंटर खोला जाता है।
जन सेवा केंद्र (CSC) खोलने का तरीका
इस जन सेवा केंद्र (CSC) को खोलने के लिए 100 से 200 वर्ग मीटर का कमरा चाहिए होता है, जिसमें कम से कम 2 कंप्यूटर और कुर्सी टेबल रखने के लिए जगह होना चाहिए। वहीं कंप्यूटर्स को चलाने के लिए 24 घंटे बिजली का होना अनिवार्य है, जबकि लाइट जाने पर जनरेटर और इंवर्टर जैसा पावर बैकअप होना चाहिए।
इसके अलावा जन सेवा केंद्र (CSC) में प्रिंटर और इंटरनेट कनेक्शन भी जरूरी होता है, जिससे दस्तावेजों की कॉपी निकालना और उसे प्रिंट करना आसान होता है। ऐसे में अगर आप जन सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं, तो आपको भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट www.csc.gov.in पर लॉग इन करना होगा।
इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन किया जाता है, जिसके बाद आधार कार्ड और ईमेल आईडी से जुड़ी जानकारी को दर्ज किय जाता है। इसके साथ ही आवेदक को कुछ डॉक्यूमेंट्स और एक कैंसल चेक की तस्वीर अपलोड करनी होती है, जबकि पैन कार्ड की कॉपी को भी प्रूफ के तौर पर लगाया जाता है।
इसके बाद फॉर्म जमा करके आगे की प्रक्रिया के लिए इंतजार करना पड़ता है, जिसके तहत जन सेवा केंद्र के अधिकारी आवेदक से खुद संपर्क करते हैं और आगे की प्रक्रिया को पूरा किया जाता है। ऐसे में अगर आवेदन से जुड़ी कोई भी समस्या होती है, तो आवेदक 180030003468 हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।