Monday, November 18, 2024
Patna

इस्कॉन मंदिर के द्वारा निकली गई जगन्नाथ रथ यात्रा,उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

गया।स्थानीय इस्कॉन मंदिर के द्वारा आज श्री जगन्नाथ रथ यात्रा आयोजित किया गया है। जानकारी देते हुए मंदिर अध्यक्ष श्री जगदीश श्याम दास ज ने कहा की मगलवार को सुबह 4:30 मंगल आरती , 7:30 बजे दर्शन आरती , 8 बजे प्रवचन हुआ है। रथ और मंदिर का सजावट फूलों से सजाया गया था । 56 भोग तैयार किया गया था । रथ के ऊपर जगन्नाथ जी को दो बार 56 भोग लगाया गया है ।

दोपहर 12 बजे विशिष्ट अतिथि जिसमें गया के एसएसपी , एसडीओ सदर , मुन्ना बाबू डालमिया , प्रमोद लड्डू से प्रमोद जी , बच्चू यादव जी, गिरिराज चंद्र दास , रमाकांत मुरारी दास , सहिष्णु विप्रा दास , राधा कृपा दास , असीम ऋषिकेश दास , फाल्गुन सखा दास आदि तथा रथ यात्रा में सहयोग करने वाले सेवकों को सम्मानित किया गया है। उसके उपरांत 56 भोग लगाया गया और आरती हुई है । दोपहर 1 बजे 35 फुट उच्चा रथ के ऊपर विराजमान होकर जगन्नाथ, बलदेव, सुभद्रा और सुदर्शन पुरे गया में भ्रमण किये ।

रथ इस्कॉन मंदिर से गेवाल बीघा , काशीनाथ मोड , सिविल लाइन्स , केदारनाथ मार्किट , जब रोड , टेकरी रोड , बता मोड , स्वराजपुरी रोड , काशीनाथ मोड , जयप्रकाश झरना होते हुए इस्कॉन मंदिर में पहुंची। उसके उपरांत एक बार और 56 भोग लगाया गया और आरती हुई है। रथ चलने से पहले और रथ पहुँचने के बाद विशेष भंडारा का आयोजन किआ गया था। गर्मी को देखते हुए विशेष फुआरा और पिने का पानी का व्यवस्था किया गया था । रथ के साथ मधुर कीर्तन चलता रहा और भीषण गर्मी के बाबजूद भी लोग रास्ते भर नाचते रहे। रथ के साथ साथ प्रसाद वितरण जारी रहा है ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!