Saturday, January 18, 2025
Lakhisarai

सामुदायिक सांस्कृतिक केंद्र का शुभारंभ,डीएम ने कहा मज़दूरी नही,शिक्षा दो के नारों को बुलंद करें

लखीसराय। संजीव गांधी ।बाल श्रम उन्मूलन एवं शिक्षा से छूटे बच्चों के बचपन बचाओ अभियान के तहत लखीसराय जिले के रामगढ़ प्रखंड के शर्मा पंचायत के अंतर्गत शर्मा गाँव के गौसगंज महादलित समुदाय स्थित सामुदायिक भवन में शनिवार को एजुकेट गर्ल्स, समग्र सेवा एवं श्रम विभाग के संयुक्त तत्वधान में सामुदायिक सांस्कृतिक शिक्षण केंद्र का शुभारंभ जिलाधिकारी अमरेंद्र कुमार के द्वारा फीता काट कर किया गया। मौके पर बच्चियों ने आगत अतिथियों का स्वागत गीत गाकर किया। इस केंद अब नामांकित ड्रॉपआउट एवं शिक्षा में कमजोर बच्चों को खेल खेल के माध्यम से पढ़ाया जाएगा एवं स्कूल से जोड़कर इनका ठहराव सुनिश्चित किया जाएगाl। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार ने कहा कि समग्र सेवा का यह प्रयास अतुलनीय है । जिसके फलस्वरूप शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा से जोड़ कर उन्हें संस्था के द्वारा मुफ्त शिक्षा दिया जायेगा।

 

 

उन्होंने समग्र सेवा के इस सराहनीय प्रयास के लिए आभार व धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि समग्र सेवा के इस पहल को सफल बनाने में हमारा सहयोग शत – प्रतिशत रहेगा एवं बहुत जल्द इस टोले में कैंप लगाकर सरकारी योजना से वंचित लोगों को योजना से जोड़ा जाएगा। जिला पदाधिकारी ने कैम्प लगाने हेतु उपस्थित रामगढ़ प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों और उपस्थित सभी गाँव वासियों को शिक्षा का महत्व भी बताया।
कार्यक्रम में उपस्थित लखीसराय जिले के श्रम अधीक्षक घनश्याम रविदास ने लोगों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि आप सभी अपने बच्चों को शिक्षा दिलाएं ना कि मजदूरी करवायें।

 

 

बच्चों को शिक्षा दिलाने से बच्चों के साथ-साथ समुदाय का भी विकास होगा। उन्होंने माता-पिता एवं उनके बच्चों को बाल अधिकार, बाल विवाह, बाल श्रम, बाल श्रम के दुष्प्रभाव एवं उसके निदान से अवगत करवाया। श्रम अधीक्षक ने मजदूरों से संबंधित योजना के बारे में भी मौजूद सभी लोगों को विस्तृत रूप से जानकारी दी और उनसे अपील किया कि आप पुरुष-महिला कोई भी अगर मजदूर हैं तो श्रम विभाग द्वारा प्रदान किये जा रहे लेबर कार्ड अवश्य बनवाये तथा लेबर कार्ड बन जाने के बाद सरकारी योजनाओं से कैसे लाभान्वित होंगे, इसकी जानकारी भी उन्होंने सभी उपस्थित गाँववासियों से साथ साझा की।

 

 

मौलाना अब्दुल कलाम शिक्षा सम्मानित से सम्मानित डॉ. एस.एन.झा ने बच्चों के माता-पिता से कहा कि बच्चों का विवाह कम उम्र में ना करें उन्हें पढ़ने का मौका दें। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि जब तक आपकी पढ़ाई पूर्ण न हो तब तक आप विवाह ना करें एवं अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए लगातार मेहनत करते रहें। समग्र सेवा के सचिव मकेश्वर ने बताया की यह समग्र सेवा का 111 वाँ एवं लखीसराय जिले में पहला केंद्र शुरू किया गया है.

 

 

 

इसके अलावे जमुई जिले एवं बिहार के अन्य जिलों में समग्र सेवा के 110 टोलों में केंद्र संचालित है जिसके माध्यम से विद्यालय से ड्रॉप आउट, अनामंकित एवं जरूरत मंद बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जा रही है। इस अवसर पर बच्चों को प्रोत्साहन करने हेतु 70 बच्चों को कॉपी, कलम देकर उनका उत्साह बढ़ाया गया। 9वीं कक्षा के बच्चों को 9वीं कक्षा की पुस्तकें भी दी गयी।
इस कार्यक्रम में शर्मा गाँव की मुखिया, वार्ड सदस्य तथा संस्था के कार्यकर्ताओं भारती , अविनाशी, मनोज ,प्रणुपम कुमुद ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!